\

बाल दिवस पर बच्चों का सम्मान और पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भाटापारा/ बलौदाबाजार जिले के भाटापारा तहसील अंतर्गत ग्राम तुरमा में स्टूडेंट सपोर्ट एंड वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ और पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के संयुक्त तत्वावधान में 16 नवंबर 2024 को बाल दिवस के उपलक्ष्य में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कक्षा पहली से आठवीं तक के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कुल 24 बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बच्चों के बीच पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से अतिथियों द्वारा प्रेरक उद्बोधन दिए गए। संगठन के जिला संयोजक ने आश्वासन दिया कि भविष्य में जरूरतमंद बच्चों को शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराने में संगठन सहयोग करेगा।

मुख्य आकर्षण था कि श्री शुभम वर्मा ने गुरु गोविंद सिंह जी के बलिदानी पुत्रों की प्रेरणादायक कहानी सुनाकर बच्चों में साहस और निष्ठा का संचार किया। सुश्री सरिता बंजारे, जिला जल प्रमुख, ने जल के महत्व और जल संरक्षण पर बच्चों को जागरूक किया। सुश्री सरस्वती साहू, जिला नारी शक्ति प्रमुख, ने पर्यावरण संरक्षण पर रोचक जानकारी साझा की।

सामाजिक कार्यकर्ता एवं खल्लारी महाकालेश्वर महासभा के महासचिव श्री दौलत छेदैहा ने पंचमहाभूत, प्रकृति शक्ति, और आदिवासी परंपराओं पर प्रकाश डालते हुए पर्यावरण संतुलन के लिए आदिवासी समाज की भूमिका को रेखांकित किया। कार्यक्रम में शासकीय पूर्व माध्यमिक और प्राथमिक शाला के प्रधान पाठकों ने आयोजन की सराहना की और भविष्य में बच्चों के हित में ऐसे कार्यक्रमों के निरंतर आयोजन का आग्रह किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत तुरमा के प्रतिनिधि, ग्राम के गणमान्य नागरिक, शाला विकास समिति के सदस्य, और शिक्षकगण उपस्थित रहे। उपस्थित प्रमुख व्यक्तित्वों में श्री शुभम वर्मा, जिला संयोजक एवं एनजीओ के कोषाध्यक्ष, सुश्री सरस्वती साहू, जिला नारी शक्ति प्रमुख, सुश्री सरिता बंजारे, जिला जल प्रमुख, श्री तीजराम पाल, जिला शैक्षणिक संस्थान प्रमुख, श्री सुनील वर्मा, एनजीओ कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत तुरमा के उपसरपंच श्री मिट्ठू लाल पाल, पूर्व माध्यमिक शाला प्रधान पाठक श्री देवेंद्र रात्रे, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक श्री रामप्रताप साहू शामिल थे:

श्रीमती हेमन रात्रे, श्रीमती लूनेश्वरी बांगड़े, श्री सुनील साहू, श्री कामदेव साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती श्यामा बाई चौबे, श्रीमती माया शर्मा, श्रीमती सरोजिनी ध्रुव, श्रीमती विमला ध्रुव, रसोईया समूह की नारी शक्ति, श्री बंशी मरकाम, श्री नारायण चौबे, श्री नरेश मरई, श्री नंदलाल पाल, रोजगार सहायक श्री भारत ध्रुव, श्री जयमंगल निषाद, श्री संतोष निषाद, श्री परस ध्रुव सहित ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम की सफलता पर सभी ने आयोजकों की सराहना की और इसे बच्चों के भविष्य के लिए लाभकारी बताया।

संवाददाता

तीजराम पाल ग्राम तुरमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *