\

इजरायल का बड़ा वार: हूती ठिकाने तबाह, 60 फीट गहरे बंकर पर हमला

इजरायल ने यमन में हूती विद्रोहियों पर एयर स्ट्राइक की है, जिसमें बॉर्डर से 1800 किलोमीटर दूर स्थित पोर्ट और पावर स्टेशन तबाह हो गए हैं। इजरायली सेना ने दावा किया है कि इस हमले में हूती विद्रोहियों को भारी नुकसान हुआ है। इस हमले के बारे में सेना ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर भी पोस्ट किया है।

इससे पहले, यमन के हूती विद्रोहियों ने दावा किया था कि उन्होंने तेल अवीव के पास बेन गुरियन एयरपोर्ट पर मिसाइल अटैक किया था। ग्रुप के अल-मसीरा टीवी पर प्रसारित बयान में, हूती ग्रुप के सैन्य प्रवक्ता याह्या सारेया ने कहा था कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आगमन पर एयरपोर्ट पर बैलिस्टिक मिसाइल दागी गई थी। नेतन्याहू शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने के बाद शनिवार को वापस देश लौटे थे।

इजरायल इस समय कई मोर्चों पर युद्ध कर रहा है। हमास के हमलों के बाद से इजरायल का संघर्ष विभिन्न गुटों के साथ जारी है। हिज्बुल्लाह के साथ भी लड़ाई तेज हो गई है, वहीं हूती विद्रोहियों के साथ संघर्ष बढ़ता जा रहा है। इसके साथ ही, ईरान के साथ भी कई बार टकराव की संभावना बनी रहती है।

इजरायल ने हाल ही में हिज्बुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह को मार गिराया। बेरूत में एक भूमिगत बंकर को निशाना बनाकर किए गए इस हवाई हमले में नसरल्लाह के साथ-साथ कई वरिष्ठ हिज्बुल्लाह अधिकारियों और उसकी बेटी की भी मौत हो गई। यह हमला इजरायल की वायुसेना द्वारा योजनाबद्ध तरीके से किया गया था, जिसमें कई खुफिया एजेंसियों का सहयोग था।

हसन नसरल्लाह 60 फीट गहरे बंकर में छिपे हुए थे। यह बंकर हिज्बुल्लाह का मुख्यालय था, जिसे खासतौर पर हवाई हमलों से बचाव के लिए जमीन के नीचे बनाया गया था। इजरायल को इस बंकर की जानकारी थी, और इस कारण यह हमला सफल रहा।