futuredछत्तीसगढ

जनसम्पर्क विभाग के कर्मचारियों ने ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत किया पौधा रोपण

रायपुर, 02 अगस्त 2024/ जनसम्पर्क विभाग के वाहन चालकों एवं चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों ने राजधानी रायपुर स्थित जनसम्पर्क संचालनालय परिसर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान तथा मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा चलाए गए ’एक पेड़ मां के नाम’  वृक्षारोपण अभियान के तहत बेल, जाम, आंवला, सीताफल और कटहल के पौधे का रोपण किया।

पौधारोपण करने वाले कर्मचारियों में वाहन चालक श्री हेमसिंह चौहान, श्री महेश साहू, चतुर्थ वर्ग कर्मचारी श्री कमल सिन्हा और श्री दीपक पात्रे शामिल हैं। इन कर्मचारियों ने लोगों से आग्रह किया है कि वे भी अपने मां के सम्मान में ’एक पेड़ मां के नाम’ तहत पौधारोपण कर पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन में सहयोग करें।

बेल, जाम, आंवला, सीताफल और कटहल के पौधे लगाए, गौरतलब है कि बेल के पत्ते का हिन्दू संस्कृति, परम्परा, पूजा-पाठ एवं धार्मिक अनुष्ठान में काफी महत्व है। भगवान श्री शिव को बेल पत्र बहुत प्रिय है। भगवान शिव के पूजा-अर्चना में बेल पत्र चढ़ाकर अराधना की जाती है।
See also  छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संस्थाओं में दो महत्वपूर्ण नियुक्तियाँ