“छत्तीसगढ की नदी घाटी सभ्यता एवं नवीन अन्वेषित पुरासम्पदा”:संगोष्ठी का शुभारंभ
संस्कृति विभाग, छतीसगढ शासन द्वारा “छत्तीसगढ की नदी घाटी सभ्यता एवं नवीन अन्वेषित पुरासम्पदा” विषय पर 16 से 18 जनवरी तक राष्ट्रीय पुरातत्व शोध संगोष्ठी का आयोजन महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय परिसर, रायपुर में प्रारंभ हुई। संगोष्ठी का शुभारंभ सुबह 11 बजे पुरातत्वविद डॉ. विष्णु सिंह ठाकुर के मुख्य आतिथ्य एवं संस्कृति विभाग के संचालक नरेन्द्र शुक्ला की अध्यक्षता में हुआ. मंचासीन डॉ. रमेन्द्र नाथ मिश्रा बख्शी शोध पीठ के अध्यक्ष , डॉ. चंद्रशेखर गुप्ता, ने अपने विचार रखे. इस अवसर पर प्रवीणकुमार मिश्रा, डॉ कृष्णकुमार झा, राहुल सिंह, डॉ केपी वर्मा, एवँ अन्य पुराविद एवं शोध छात्र उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राकेश तिवारी ने किया ।