मैनपाट महोत्सव में लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया
रायपुर, 05 फरवरी 2019/ सरगुजा जिले के मैनपाट में आयोजित दो दिवसीय ‘मैनपाट महोत्सव-2019‘ के पहले दिन देश के प्रख्यात कलाकारों एवं स्थानीय कलाकार जिसमें बालीवुड गायक श्री मोहित चौहान, ओडिसी नृत्यांगना श्रीमती पूर्णाश्री राउत, कोलकत्ता डांस ग्रुप, बनारस बैण्ड ट्रूप ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत की।
इसी तरह नासिर खान द्वारा लाईट म्युजिक में गजल की प्रस्तुति और छत्तीसगढ़ी गायक सुनील मानिकपुरी की मनमोहक छत्तीसगढ़ी गीत तथा विद्यार्थियों के आकर्षक प्रस्तुति ने भी दर्शकों का मन मोह लिया।
सायकल रेस का आयोजन
पर्यावरण संरक्षण के साथ शरीर को स्वस्थ रखने में सायकल चालन एक महत्वपूर्ण माध्यम है। इस उददेश्य से मैनपाट महोत्सव के अवसर पर राज्य स्तरीय सायकल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर एवं पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार द्वारा सायकल रेस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों ने भी सायकल चलाया।
सायकल रेस प्रतियोगिता में सीनियर महिला वर्ग में जशपुर की ऐलिजाबेथ को प्रथम पुरस्कार के रूप में 12 हजार 500 रूपए, जशपुर की सरस्वती चौहान को द्वितीय पुरस्कार के रूप में छह हजार 250 रूपए, कोरबा की अनुसुईया को तृतीय पुरस्कार के रूप में पांच हजार रूपए, इसी प्रकार सीनियर पुरूष वर्ग में सूरजपुर के शिवबच्चन नेताम को प्रथम पुरस्कार के रूप में 12 हजार 500 रूपए, सूरजपुर के राहुल कुमार सिंह को द्वितीय पुरस्कार के रूप में छह हजार 250 रूपए, सरगुजा के अशोक खलखो को तृतीय पुरस्कार के रूप में पांच हजार रूपए प्रदान किया गया। जूनियर बालिका वर्ग में कोरबा की कुमारी अंचला सिंह कंवर को प्रथम पुरस्कार के रूप में सात हजार 500 रूपए, कोरबा की कुमारी नेहा जायसवाल को द्वितीय पुरस्कार के रूप में पांच हजार रूपए, कोरबा की कुमारी मोनीया कंवर को तृतीय पुरस्कार के रूप में तीन हजार 750 रूपए, जूनियर बालक वर्ग में सरगुजा के उमा शंकर को प्रथम पुरस्कार के रूप में सात हजार 500 रूपए, सरगुजा के ओबेश अहमद को द्वितीय पुरस्कार के रूप में पांच हजार रूपए, सूरजपुर के जोन भियानी लकड़ा को तृतीय पुरस्कार के रूप में तीन हजार 750 रूपए प्रदान किया गया।