संत कबीर के जीवन दर्शन का छत्तीसगढ़ के जन-जीवन पर भी गहरा प्रभाव

रायपुर, 27 जून 2018/ मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कल 28 जून को कबीर जयंती के अवसर पर जनता को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि भारत के महान समाज सुधारक और क्रांतिकारी कवि संत कबीर के जीवन दर्शन का छत्तीसगढ़ के जन-जीवन पर गहरा और अमिट प्रभाव रहा है, जो आज भी देखा जा सकता है।

डॉ. सिंह ने कबीर जयंती की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी बधाई संदेश में सभी लोगों के प्रति अपनी शुभकामना प्रकट की है। उन्होंने कहा है कि 600 वर्ष से भी ज्यादा लम्बा समय गुजर जाने के बावजूद संत कबीर के विचार आज भी प्रसांगिक और प्रेरणादायक हैं।

डॉ. सिंह ने कहा-संत कबीर ने अपने समय के समाज में प्रचलित आम जनता की बोलचाल की भाषा में अत्यंत सहज और सरल शब्दों में सामाजिक कुरीतियों पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने तत्कालीन समाज को अपने दोहों और साखियों के माध्यम से सत्य, अहिंसा, दया, करूणा और परोपकार जैसे सर्वश्रेष्ठ मानवीय मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी।