सफरे हज 2018 की बकाया रकम 10 जुलाई तक करना होगा जमा
रायपुर, 27 जून 2018/छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद सैफुद्दीन ने आज यहां बताया कि केन्द्रीय हज कमेटी भारत सरकार से प्राप्त सूचना अनुसार हज 2018 के लिये विभिन्न मदों में वृद्धि होने के कारण चयनित हज यात्रियों द्वारा अतिरिक्त बकाया रकम जमा किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है।
केन्द्रीय हज कमेटी के निर्देशानुसार ग्रीन (Green) केटेगरी के हज यात्रियों द्वारा 7,950 रूपए प्रति हाजी तथा अजीजीया (Aziziya) केटेगरी के हज यात्रियों द्वारा 7350 रूपए प्रति हाजी जमा किया जावेगा।
इस रकम में एैसे हज यात्री जिन्होने हज कमेटी के माध्यम से कुर्बानी कराये जाने की सुविधा ली है वे कुर्बानी हेतु अतिरिक्त रकम 508 रूपए प्रति हाजी तथा रिपिटर हज यात्रियों द्वारा अतिरिक्त रकम 619 रूपए प्रति हाजी के मान से राशि जोड़कर कुल रकम जमा करेंगे।
उन्होने बताया कि, हज यात्रा की प्रथम एवं द्वितीय किश्त जमा करने की पूर्व प्रक्रिया अनुसार ही हज यात्रा की अतिरिक्त बकाया रकम भी कोर बैंकिंग सिस्टम के माध्यम से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अथवा युनियन बैंक ऑफ इंडिया स्थित हज कमेटी ऑफ इंडिया भारत सरकार के एकाउंट में पेय इन स्लिप अथवा हज कमेटी ऑफ इंडिया मुम्बई की वेब साईड www.hajcommittee.gov.in में ऑनलाईन भी जमा कर सकतें है।
राशि जमा करने उपरांत पेय इन स्लिप की प्रति कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी में जमा कराया जाना अनिवार्य होगा।
श्री सैय्यद सैफुद्दीन ने बताया कि रकम जमा करने हेतु पेय इन स्लिप (चालान) की प्रति हज फार्म हज कमेटी ऑफ इंडिया मुम्बई की वेब साईड www.hajcommittee.gov.in पर भी उपलब्ध है। हज यात्रा की अतिरिक्त बकाया रकम जमा करने की अंतिम तिथी केन्द्रीय हज कमेटी द्वारा 10 जुलाई निर्धारित की गई है।
सभी चयनित हज यात्रियों को कार्यालय द्वारा रकम जमा करने की सूचना प्रेषित की जा रही है। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 0771-4049289 तथा 4266646 में सम्पर्क किया जा सकता है।