\

बस्तर-रायगढ़ की महिलाओं से नरेन्द्र मोदी की आमने-सामने बातचीत

रायपुर, 05 जून 2018/ सैकड़ों किलोमीटर दूर बैठकर देश के प्रधानमंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आमने-सामने बातचीत करना आज छत्तीसगढ़ के बस्तर (जगदलपुर) तथा रायगढ़ जिले के गरीब परिवारों की महिलाओं के लिए एक नया और सुखद अनुभव रहा।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री आवास योजना के उन हितग्राही परिवारों की महिलाओं से सीधी बातचीत की, जिन्हें इस योजना के तहत पक्के मकान मिल गए हैं।
दोनों जिला मुख्यालयों-जगदलपुर (बस्तर) और रायगढ़ से नई दिल्ली की दूरी क्रमशः 1500 किलोमीटर और 1300 किलोमीटर है, लेकिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्रणाली ने प्रधानमंत्री और इन महिलाओं के बीच यह फासला मिटा दिया। इनमें ग्रामीण और शहरी दोनों की क्षेत्रों की हितग्राही महिलाएं शामिल थीं।
सभी महिलाओं ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। बस्तर जिले की महिलाएं तो इतनी प्रसन्न हुई कि उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में ही प्रधानमंत्री को मृदा शिल्प से निर्मित भगवान श्री गणेश की एक प्रतिमा भेंटकर उनके प्रति आभार प्रकट किया। श्री मोदी ने महिलाओं को बताया कि केन्द्र सरकार ने वर्ष 2022 तक सभी आवास विहीन गरीब परिवारों को इस योजना के तहत पक्के मकान देने का लक्ष्य तय किया है।
प्रधानमंत्री ने योजना के तहत इन महिलाओं को पक्के मकान मिलने पर बधाई दी और उनके घर-परिवारों के लिए खुशहाली की कामना की। उन्होंने सबसे पहले आज सवेरे 10 बजकर 03 मिनट पर बस्तर जिले की 30 महिलाओं से बातचीत की।
ये महिलाएं जिला मुख्यालय जगदलपुर के कलेक्टोरेट स्थित राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में मौजूद थी। बातचीत की शुरूआत ग्राम बड़ेधाराउर (विकासखण्ड-लोहाण्डीगुड़ा) की फूलमति बघेल के साथ की।
उन्होंने महिलाओं को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि उन्हें तंबाकू और गुड़ाखू जैसे नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं। प्रधानमंत्री के साथ ग्रामीण क्षेत्र की 15 और शहरी क्षेत्रों की 15 महिलाओं ने बातचीत की।
इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का सीधा प्रसारण जगदलपुर के सिरहासार चौक, शहीद पार्क, कोतवाली और नगर निगम कार्यालय में भी किया गया। श्री मोदी से बातचीत के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में ग्राम तितिरगांव, घाटकवाली, दरभा, नारायणपाल, उलनार सहित नगर पंचायत बस्तर और नगर निगम क्षेत्र जगदलपुर की भी महिलाएं मौजूद थीं।
इसी कड़ी में जिला मुख्यालय रायगढ़ के कलेक्टोरेट स्थित राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में भी 30 महिलाओं ने प्रधानमंत्री के विचार सुने। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान मिलने पर प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।
जिले के बरमकेला विकासखण्ड के ग्राम कर्राकोट निवासी श्रीमती भुवनेश्वरी ने श्री मोदी को बताया कि उनकी इस योजना से मेरे परिवार के लिए स्वयं के पक्के मकान का सपना सच हो गया है। विकासखण्ड-धरमजयगढ़ के ग्राम दर्रीडीह में रहने वाली विशेष पिछड़ी बिरहोर जनजाति की श्रीमती नानमोती ने कहा कि पहले मेरे परिवार को मिट्टी के कच्चे मकान में रहना पड़ता था।
बारिश के दिनों में छत टपका करती थी और काफी परेशानी होती थी, लेकिन अब हमें पक्का मकान मिल गया है और परेशानी दूर हो गया है। इसी तरह जिले के अन्य विकासखण्डों के विभिन्न गांवों की महिलाओं ने भी अपने अनुभवों को साझा किया। रायगढ़ जिला प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री के साथ जिले की महिलाओं के इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को नगरीय निकाय कार्यालयांे और ग्राम पंचायतों में भी प्रोजेक्टर के जरिए दिखाने की व्यवस्था की गई थी।