futuredछत्तीसगढ

नारायणपुर में मुख्यमंत्री ने सुरक्षा बलों के जवानों से की आत्मीय मुलाकात, बस्तर में शांति स्थापना में योगदान की सराहना

रायपुर, 30 जनवरी 2026/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज नारायणपुर प्रवास के दौरान आईटीबीटी बटालियन परिसर, नारायणपुर पहुंचकर आईटीबीटी, सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन, बीएसएफ, डीआरजी और सीएएफ के जवानों एवं अधिकारियों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने बस्तर में शांति और सुरक्षा की स्थापना में सुरक्षा बलों के योगदान की सराहना करते हुए जवानों का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री और मंत्रिगणों ने बटालियन परिसर में जवानों के साथ रात्रि भोज किया और उनसे आत्मीय चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने जवानों से संवाद करते हुए कहा कि नैसर्गिक संसाधनों और सांस्कृतिक विरासत से परिपूर्ण बस्तर के कई इलाके माओवाद के आतंक के कारण लंबे समय तक विकास की मुख्यधारा से अलग-थलग रहे। सुरक्षा बलों के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम के कारण आज यहां शांति और सुरक्षा का वातावरण निर्मित हुआ है, जिससे विकास कार्यों को गति मिली है। उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थितियों में देश और प्रदेश की सेवा कर रहे जवानों का मनोबल बनाए रखना राज्य सरकार की प्राथमिकता है और सरकार उनके कल्याण व सुविधाओं के लिए निरंतर प्रयासरत है।

See also  उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व में दिखा दुनिया का सबसे तेज उड़ने वाला पक्षी पेरेग्रीन फाल्कन

इस दौरान जवानों ने भी मुख्यमंत्री के साथ अपने अनुभव साझा किए और इस आत्मीय मुलाकात को प्रेरणादायक बताया। जवानों ने कहा कि मुख्यमंत्री और मंत्रियों की उपस्थिति से उनका मनोबल और अधिक सुदृढ़ हुआ है।

वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि सुरक्षा बलों के जवानों द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संकल्प को पूरी दृढ़ता के साथ धरातल पर साकार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब बस्तर में बम और गोलियों की आवाज के स्थान पर आमजन की चहल-पहल, स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई की गूंज और गांवों में मांदर की थाप सुनाई देने लगी है। यह परिवर्तन सुरक्षा बलों की सतत मेहनत और समर्पण का परिणाम है।

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा जवानों को उपहार भेंट किए गए। वहीं, सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री और मंत्रियों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।

उल्लेखनीय है कि नक्सल गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए बस्तर अंचल में सुरक्षा कैम्प स्थापित कर केंद्रीय सुरक्षा बलों और राज्य के सुरक्षा बलों के दस्तों की तैनाती की गई है, जिससे क्षेत्र में शांति बहाली और विकास कार्यों को मजबूती मिली है।

See also  किस्टाराम क्षेत्र में चार इनामी माओवादी कैडरों का आत्मसमर्पण, बस्तर में भरोसे और विकास की मजबूत होती जमीन

इस अवसर पर वन मंत्री केदार कश्यप, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, बस्तर सांसद महेश कश्यप, छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष रूपसाय सलाम सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। साथ ही मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, कमिश्नर डोमन सिंह, आईजी सुंदरराज पी, आईटीबीटी, सीआरपीएफ, बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी, कलेक्टर नम्रता जैन, पुलिस अधीक्षक रॉबिन्सन गुरिया तथा केंद्रीय सुरक्षा बलों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

आईजी सुंदरराज पी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बस्तर संभाग में शांति स्थापना के लिए जवानों के योगदान की सराहना की। कार्यक्रम में पुलिस बैंड द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया गया।