futuredछत्तीसगढ

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने “गाय धर्म एवं विज्ञान” ग्रंथ का किया विमोचन, छात्रों के लिए बताया उपयोगी संदर्भ

रायपुर, 26 दिसम्बर 2025/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ राज्य गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति द्वारा आयोजित गौ विज्ञान परीक्षा–2025 के लिए तैयार किए गए संदर्भ ग्रंथ गाय धर्म एवं विज्ञान के नवीनतम संस्करण का विमोचन राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में किया।

मुख्यमंत्री साय ने इस ग्रंथ को गौ विज्ञान के क्षेत्र में विद्यार्थियों, शोधार्थियों और समाज के लिए उपयोगी बताते हुए समिति के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक पारंपरिक ज्ञान और आधुनिक विज्ञान के समन्वय का सार्थक उदाहरण है और ज्ञानवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

इस अवसर पर ग्रंथ के संपादक सुबोध राठी ने जानकारी दी कि पुस्तक में गौ की उत्पत्ति से जुड़े पौराणिक तथ्यों के साथ-साथ गाय के दूध, दही, घी, गोबर और गोमूत्र पर किए गए विभिन्न वैज्ञानिक शोधों को प्रमाणों सहित सरल और सुव्यवस्थित रूप में प्रस्तुत किया गया है, ताकि विद्यार्थियों को अध्ययन में सुविधा हो।

See also  कोण्डागांव की योगिता मंडावी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, जूडो में रच दिया नया इतिहास

उन्होंने बताया कि ग्रंथ में गौ-आधारित कृषि, पंचगव्य उत्पादों का वैज्ञानिक विश्लेषण और गौ के पर्यावरणीय महत्व को भी विस्तार से समाहित किया गया है, जिससे यह पुस्तक केवल परीक्षा-उपयोगी ही नहीं, बल्कि समाज के लिए भी एक उपयोगी संदर्भ बने।

विमोचन कार्यक्रम में प्रांत संयोजक अन्ना सपारे, मनोज पाण्डेय, हार्दिक कोटक, मन्मथ शर्मा, दुलार सिंह सिन्हा, हेमराज सोनी, विक्रम केवलानी, अनुज तुलावी, रेवा यादव, विक्रांत शर्मा, श्याम अड़ेपवार, शंभु दास महंत सहित संपादक मंडल के सभी सदस्य उपस्थित रहे।