futuredछत्तीसगढ

सांसद खेल महोत्सव का भव्य समापन: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बोले—फिट युवा ही विकसित भारत की नींव

रायपुर, 25 दिसम्बर 2025/ सांसद खेल महोत्सव– ‘फिट युवा, विकसित भारत’ का समापन समारोह आज पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, रायपुर में उत्साहपूर्ण और गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय खेल एवं युवा कार्य मंत्री मनसुख मांडविया तथा देशभर के सांसद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े और समापन समारोह को वर्चुअल रूप से संबोधित किया। ऑडिटोरियम में उपस्थित जनसमूह ने प्रधानमंत्री के प्रेरक उद्बोधन को ध्यानपूर्वक सुना।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने संबोधन की शुरुआत सुशासन दिवस की शुभकामनाओं के साथ भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए की। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव जैसे आयोजन युवाओं में खेल संस्कृति को मजबूत करते हैं और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए सशक्त मंच प्रदान करते हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि यह महोत्सव लगभग चार महीनों तक रायपुर संसदीय क्षेत्र के 36 विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया गया, जिसमें स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता की। उन्होंने इस व्यापक आयोजन के लिए सांसद बृजमोहन अग्रवाल को विशेष बधाई दी।

See also  कविता, राजनीति और राष्ट्रनिष्ठा का विराट संगम : अटल बिहारी वाजपेयी

मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलों में केवल पदक ही नहीं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना, समर्पण और निरंतर अभ्यास ही किसी खिलाड़ी को महान बनाते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि इस महोत्सव से अनेक खिलाड़ी उभरकर सामने आएंगे, जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ और देश का नाम रोशन करेंगे। सरकार खिलाड़ियों के सपनों को साकार करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में खेलों को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। खेल अलंकरण समारोह को पुनः प्रारंभ किया गया है। ओलंपिक में प्रदेश के खिलाड़ी के चयन पर 21 लाख रुपये तथा स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक विजेताओं को क्रमशः 3 करोड़, 2 करोड़ और 1 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि वर्ष 2026 में खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स की मेजबानी छत्तीसगढ़ को मिली है, जो प्रदेश के लिए गौरव की बात है। रायपुर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम देश का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है, जहां जनवरी माह में पुनः बड़े मैचों का आयोजन प्रस्तावित है। खेलो इंडिया के कार्यालय विभिन्न स्थानों पर स्थापित कर नई प्रतिभाओं को तराशने का कार्य किया जा रहा है।

See also  महामना पंडित मदनमोहन मालवीय: राष्ट्र, संस्कृति और शिक्षा के महान साधक

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अपने संबोधन में बताया कि सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ 29 अगस्त को हुआ था और यह आयोजन रायपुर लोकसभा क्षेत्र के 36 स्थानों पर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इसमें 542 गांवों की सहभागिता रही और 85 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जो देशभर में रिकॉर्ड भागीदारी है।

उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में पारंपरिक और आधुनिक खेलों का सुंदर समन्वय देखने को मिला। गेड़ी प्रतियोगिता में 70 वर्ष की महिलाओं की सहभागिता, कबड्डी, फुगड़ी, वॉलीबॉल में उत्साहपूर्ण प्रदर्शन तथा ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों की रस्साकशी में भागीदारी ने सामाजिक समरसता और समावेशन का मजबूत संदेश दिया।

समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। समूह खेलों में प्रथम स्थान प्राप्त टीम को 11,000 रुपये, द्वितीय स्थान को 5,000 रुपये तथा एकल खेलों में प्रथम स्थान पर 3,100 रुपये और द्वितीय स्थान पर 1,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि के साथ पदक, प्रशस्ति-पत्र और टी-शर्ट प्रदान किए गए।

See also  मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्री विनोद कुमार शुक्ल के पार्थिव शरीर को कंधा देकर उन्हें भावपूर्ण अंतिम विदाई दी

कार्यक्रम में विधायक राजेश मूणत, सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, किरण सिंह देव, जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, नान अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव सहित जनप्रतिनिधि, खेल विभाग के अधिकारी, बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और नागरिक उपस्थित रहे।