futuredछत्तीसगढताजा खबरें

मुख्यमंत्री श्री साय से आदिवासी बालक छात्रावास के प्रतिनिधिमंडल की सौजन्य भेंट

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में शासकीय आदर्श पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को शहीद वीर नारायण सिंह जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का औपचारिक आमंत्रण सौंपा।

जानकारी के अनुसार शहीद वीर नारायण सिंह जयंती पर 15 दिसंबर 2025 को रायपुर में भव्य आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम शासकीय आदर्श पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास, पेंशन बाड़ा परिसर में आदिवासी छात्र-छात्राओं के सहयोग से आयोजित होगा, जो शाम 7 बजे से प्रारंभ होगा।

मुख्यमंत्री श्री साय ने विद्यार्थियों की इस पहल की सराहना करते हुए आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं और कार्यक्रम के सफल आयोजन की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में सामाजिक चेतना और ऐतिहासिक विरासत के प्रति सम्मान को मजबूत करते हैं।

इस अवसर पर छात्रावास अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम नेताम सहित छात्रावास के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

See also  महामना पंडित मदनमोहन मालवीय: राष्ट्र, संस्कृति और शिक्षा के महान साधक