कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने की अध्यक्षता
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आज विधानसभा के समिति कक्ष में कार्य मंत्रणा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधानसभा के आगामी कार्यों और कार्यसूची से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव तथा संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार कश्यप सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। बैठक के दौरान सदन की कार्यवाही को सुचारु एवं प्रभावी ढंग से संचालित करने से संबंधित विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें सभी सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए।

