जय स्तंभ चौक में 10 दिसम्बर को होगा वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस का आयोजन
रायपुर,9दिसंबर2025 / अमर शहीद वीर नारायण सिंह के 168 वें बलिदान दिवस पर बुधवार 10 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के जय स्तंभ चौक में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ।यह कार्यक्रम सुबह ग्यारह बजे शुरु होगा और शाम छह बजे तक चलेगा।
आयोजन स्थल पर शाम 5. 30 बजे 168 दीप प्रज्वलित कर अपने पूर्वज शहीद वीर नारायण सिंह के सम्मान में ‘अखंड अमर जवान ज्योति ‘ की भी स्थापना की जाएगी । यह आयोजन छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी और छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किया जा रहा है।
कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ राज्य आंदोलनकारी नेता सर्वश्री अनिल दुबे, जी.पी. चंद्राकर और दीनदयाल वर्मा द्वारा अमर शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया जाएगा ।
यह जानकारी आज यहाँ छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी के संगठन सचिव और किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता श्री जागेश्वर प्रसाद ने दी ।उन्होंने बताया कि सोनाखान (छत्तीसगढ़ )के प्रजा हितैषी ज़मींदार वीर नारायण सिंह वर्ष 1857 के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ़ छत्तीसगढ़ में हुई क्रांति के नायक बनकर उभरे थे और शहीद हो गए थे ।उन्होंने किसानों को संगठित कर संघर्ष का नेतृत्व किया था ।
अंग्रेजों की ईस्ट इंडिया कम्पनी की सरकार ने उन्हें रायपुर में मृत्यु दंड दिया था ।शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने और उनके महान संघर्ष को याद करने के लिए रायपुर में 10 दिसम्बर को यह आयोजन किया जा रहा है ।
कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध कवि सर्वश्री रामेश्वर वैष्णव,मीर अली मीर और मिनेश साहू का कविता पाठ होगा. साथ ही जाने -माने कलाकार चेतन देवांगन का पंडवानी गायन होगा । इस अवसर पर प्रसिद्ध रामायणी नंद कुमार साहू द्वारा पंथी धुन में और सुपरिचित गायक राकेश तिवारी द्वारा आल्हा तर्ज में शहीद वीर नारायण सिंह की शौर्य गाथा प्रस्तुत की जाएगी।
सुप्रसिद्ध कलाकार सुश्री ममता अहार द्वारा एक नाटक पेश किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ इतिहासकार डॉ. रमेंद्रनाथ मिश्र और डॉ. दाऊ के.के. अग्रवाल द्वारा वीर नारायण सिंह पर केंद्रित आलेख पढ़े जाएंगे।
आयोजन का नेतृत्व सर्वश्री अनिल दुबे, जी. पी. चंद्राकर, दीनदयाल वर्मा,जागेश्वर प्रसाद, लालाराम वर्मा, चेतन देवांगन, छन्नू लाल साहू, शिवनारायण ताम्रकार, सर्व छत्तीसगढ़िया समाज के प्रमुख ललित बघेल और तुकाराम साहू करेंगे। जागेश्वर प्रसाद ने बताया कि कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से महिलाओं सहित सैकड़ों किसान, जवान शामिल होंगे । कार्यक्रम का संचालन लोकतंत्र सेनानी छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण सेनानी श्री जागेश्वर प्रसाद करेंगे।
