futuredछत्तीसगढ

विद्युत विभाग का बड़ा एक्शन, 88 बकायादारों के काटे गए कनेक्शन

रायपुर, 6 दिसंबर 2025। बिजली बिल की लगातार बढ़ती बकाया राशि पर नियंत्रण और लंबे समय से भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई के लिए विद्युत विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है। इसी क्रम में बलरामपुर–रामानुजगंज जिले के बरियो वितरण केंद्र में विशेष वसूली अभियान चलाया गया, जिसमें विभागीय टीम ने व्यापक कार्रवाई की।

अम्बिकापुर क्षेत्र के मुख्य अभियंता यशवंत शिलेदार के नेतृत्व में अधीक्षण अभियंता के.एन. सिंह, कार्यपालन अभियंता बलरामपुर प्रकाश अग्रवाल और जिले में पदस्थ सभी सहायक व कनिष्ठ अभियंताओं की संयुक्त टीम सुबह 10 बजे बरियो पहुंची। वहां बकायादार उपभोक्ताओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की शुरुआत की गई।

अभियान के दौरान 88 बड़े बकायादारों के विद्युत कनेक्शन काटे गए। इन उपभोक्ताओं पर 23 लाख 96 हजार 988 रुपये की बकाया राशि दर्ज थी। कार्रवाई के बाद 24 उपभोक्ताओं ने तत्काल अपने बकाये का भुगतान किया और कुल 9 लाख 19 हजार 563 रुपये की वसूली हुई।

मुख्य अभियंता शिलेदार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बकाया वसूली के लिए प्रतिदिन इसी तरह सघन अभियान चलाया जाए, ताकि रिकवरी की गति तेज हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं, उन घरों की शाम के समय नियमित जांच की जाए। यदि कोई उपभोक्ता अनधिकृत रूप से बिजली उपयोग करते पाया जाता है, तो उसके खिलाफ भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, आसपास से अनधिकृत कनेक्शन लेकर बिजली उपयोग करने पर धारा 138 के तहत एफआईआर दर्ज कर न्यायालयीन कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

See also  राष्ट्रपति ने छत्तीसगढ़ की हीराबाई झरेका बघेल को राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार प्रदान किया

विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे समय पर बिजली बिल का भुगतान कर विभाग के कार्य में सहयोग दें, अन्यथा निर्धारित नियमों के अनुसार जरूरी कार्रवाई अनिवार्य रूप से की जाएगी।