एपीएल अपोलो इंडस्ट्रीज करेगी छत्तीसगढ़ में बड़ा निवेश, 100 बिस्तरों का चैरिटी अस्पताल खोलने की भी तैयारी
एपीएल अपोलो इंडस्ट्रीज ग्रुप के चेयरमैन संजय गुप्ता ने अपनी टीम के साथ नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाक़ात की। इस बैठक में कंपनी ने राज्य सरकार के सामने लगभग ₹1200 करोड़ के औद्योगिक निवेश का प्रस्ताव रखा, जिसे छत्तीसगढ़ के औद्योगिक परिदृश्य के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर माना जा रहा है।
कंपनी प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि वह राज्य में उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी और नए औद्योगिक संयंत्रों की स्थापना की दिशा में तेज़ी से काम करना चाहती है। आधुनिक औद्योगिक नीति, तेज़ी से विकसित हो रहे इंफ्रास्ट्रक्चर और निवेश–अनुकूल माहौल को देखते हुए एपीएल अपोलो ने छत्तीसगढ़ को अपनी प्राथमिकता सूची में शामिल किया है।
बैठक के दौरान कंपनी ने एक सामाजिक पहल की भी घोषणा की। समूह जल्द ही राज्य में 100 बिस्तरों का एक आधुनिक चैरिटी अस्पताल स्थापित करेगा। इस अस्पताल का उद्देश्य प्रदेशवासियों को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना होगा।
राज्य सरकार ने इस प्रस्ताव का स्वागत करते हुए इसे रोजगार सृजन और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने वाला कदम बताया।

