futuredछत्तीसगढ

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में छत्तीसगढ़ पवेलियन बना आकर्षण का केंद्र, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया निरीक्षण

रायपुर, 24 नवंबर 2025/ भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में छत्तीसगढ़ पवेलियन आज विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पवेलियन का भ्रमण कर विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया और प्रदर्शित उत्पादों व नवाचारों की सराहना की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अब वैश्विक व्यापार मंचों पर अपनी मजबूत पहचान स्थापित कर रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की पारंपरिक कला, हस्तशिल्प, वनोपज आधारित उत्पाद और पारंपरिक कलाएं देश-विदेश के बाजारों में निरंतर लोकप्रिय हो रही हैं। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ी उत्पादों की बढ़ती मांग न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती दे रही है, बल्कि कारीगरों की पहचान और सम्मान को भी नई दिशा मिल रही है। यह “आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़” के संकल्प की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है।

पवेलियन में प्रदर्शित कोसा सिल्क, धातु-शिल्प, ढोकरा कला, प्राकृतिक वनोपज आधारित उत्पाद, मिलेट-आधारित फूड प्रोडक्ट्स और सूक्ष्म उद्यमों के नवाचारी मॉडल को काफी सराहना मिली। मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से बस्तर की समृद्ध कला, संस्कृति और विरासत के प्रदर्शन की तारीफ की।

See also  छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष में राज्य स्तरीय आवास मेला 23 से 25 नवंबर तक, हाउसिंग बोर्ड लॉन्च करेगा 2000 करोड़ की योजनाएँ

उन्होंने डिजिटल टीवी पर प्रसारित डॉक्यूमेंट्री ‘बदलता बस्तर (आमचो बस्तर)’ का अवलोकन करते हुए कहा कि यह फिल्म बस्तर के नए स्वरूप को स्पष्ट तौर पर दिखाती है। उन्होंने कहा कि बस्तर अब बदल चुका है और यह डॉक्यूमेंट्री उस परिवर्तन की सजीव तस्वीर प्रस्तुत करती है। राज्य सरकार जनजातीय और ग्रामीण उत्पादों को राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुँचाने के लिए योजनाओं और संस्थागत समर्थन को लगातार मजबूत कर रही है।

कार्यक्रम में उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, कमलेश जांगड़े सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।