गोंड युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल हुए मुख्यमंत्री साय, 5 लाख की सहायता राशि की घोषणा
रायपुर, 23 नवम्बर 2025/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के टिकरापारा स्थित गोंडवाना भवन में छत्तीसगढ़ गोंड समाज कल्याण समिति द्वारा आयोजित गोंड युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल हुए। मुख्यमंत्री का पारंपरिक जनजातीय रीति-रिवाजों के साथ स्वागत किया गया। उन्होंने भगवान बूढ़ादेव की पूजा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और समाज की सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए 5 लाख रुपये की सहयोग राशि देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साय ने आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष विकास मरकाम द्वारा लिखित दो पुस्तकों— “आदिवासी ऐतिहासिक निरंतरता से वर्तमान चुनौतियों तक” और “विरासत का सम्मान: वैश्विक दृष्टिकोण पर सवाल” का विमोचन किया।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि गोंड समाज का इतिहास गौरवशाली और प्रेरणादायी रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनजातीय समाज के हितों के प्रति संवेदनशील हैं और राष्ट्र के सर्वोच्च पद पर जनजातीय समाज की उपस्थिति भारत की एकता और समभाव का प्रतीक है।
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि पीएम जनमन और प्रधानमंत्री धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना जैसी पहलें जनजातीय समुदाय के समग्र विकास को ध्यान में रखकर संचालित की जा रही हैं। विशेष पिछड़ी जनजातियों के उत्थान के लिए भी कई विशेष कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनजातीय नायकों के इतिहास, परंपरा और योगदान को सम्मान देने के लिए लगातार काम कर रही है।
उन्होंने उपस्थित लोगों से नया रायपुर स्थित जनजातीय संग्रहालय अवश्य देखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि संग्रहालय में जनजातीय वीरों की परंपरा, संघर्ष और सांस्कृतिक विरासत को बेहद सुंदर ढंग से प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर मनाया जाने वाला जनजातीय गौरव दिवस आदिवासी समाज की विरासत को सम्मान देने का मजबूत माध्यम है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवक-युवती परिचय सम्मेलन जैसे आयोजन समुदाय को जोड़ने वाला मंच हैं। इससे युवा अपनी परंपरा, संस्कृति और सामाजिक संरचना को समझते हैं और विवाह-संबंध की प्रक्रिया में पारदर्शिता व संवाद बढ़ता है। उन्होंने सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर आदिवासी स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष विकास मरकाम ने गोंड समाज की ऐतिहासिक परंपराओं, वीरता और योगदान पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि गोंड राजाओं ने विभिन्न कालखंडों में शासन व्यवस्था, सामाजिक संरचना और सांस्कृतिक पहचान को मजबूत किया। आज केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ जनजातीय समाज तक अधिक प्रभावी रूप से पहुँच रहा है। उन्होंने समाज को एकजुट होकर विकास, शिक्षा और नवाचार की दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ गोंड समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष जग्गू सिंह, उपाध्यक्ष किशोर ध्रुव, सेवाराम ध्रुव, हरि सिंह ठाकुर सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।
