futuredछत्तीसगढताजा खबरें

भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे के लिए टिकट बिक्री शुरू, छात्रों और दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था

नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 3 दिसंबर को होने वाले भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे इंटरनेशनल मुकाबले को लेकर टिकट बिक्री की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। लंबे समय बाद राजधानी में होने जा रहे इस बड़े मैच को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार टिकट दरों में कुछ प्रमुख बदलाव किए गए हैं।

छात्रों के लिए विशेष छूट
इस मैच में स्टूडेंट्स को बड़ी राहत देते हुए टिकट 800 रुपए में उपलब्ध कराई गई है। छात्रों को मान्य ID दिखाकर एक ही टिकट खरीदने की अनुमति होगी। पिछली बार की तुलना में स्टूडेंट टिकट के दाम 1000 से घटाकर 800 रुपए कर दिए गए हैं।

जनरल स्टैंड्स की टिकट दरें
• ₹1500
• ₹2500
• ₹3000
• ₹3500

प्रीमियम श्रेणियाँ
• सिल्वर – ₹6000
• गोल्ड – ₹8000
• प्लैटिनम – ₹10,000
• कॉरपोरेट बॉक्स – ₹20,000

See also  अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी श्रद्धांजलि, सुशासन को बताया स्थायी प्रेरणा

टिकट कब और कहाँ मिलेंगे?
ऑनलाइन टिकट बिक्री 22 नवंबर से शुरू होगी, जिसे दर्शक आधिकारिक वेबसाइट ticketgini.in से खरीद सकेंगे।
फिजिकल टिकट 24 नवंबर से उपलब्ध होंगे, जिनकी बिक्री रायपुर के इंडोर स्टेडियम से की जाएगी।

दिव्यांग बच्चों के लिए नि:शुल्क प्रवेश
चूँकि 3 दिसंबर विश्व दिव्यांग दिवस भी है, इसलिए छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने सामाजिक पहल करते हुए दिव्यांग बच्चों को मैच नि:शुल्क दिखाने का निर्णय लिया है। उनके लिए आने-जाने की बस सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

राजधानी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का रोमांच लौटने के साथ ही खेल प्रेमियों में खास उत्साह है, और टिकट घोषणा के बाद मैच को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है।