छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध गायिका और अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित का 71 वर्ष की आयु में निधन
छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक राजधानी रायगढ़ में जन्मी प्रसिद्ध अभिनेत्री,गायिका सुलक्षणा पंडित का लंबी बीमारी के बाद 6 नवंबर, 2025 को 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया। मुंबई के नानावती अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। महान संगीतकार पं. जसराज के छोटे भाई प्रताप नरेन पंडित की सुपुत्री सुरक्षणा पंडित का जन्म 12 जुलाई 1954 को हमारे शहर रायगढ़,छत्तीसगढ़ में हुआ था। उनके पिता प्रताप नरेन पंडित रायगढ़ दरबार के कलाकार थे, वे प्रसिद्ध संगीतकार पं. जसराज के छोटे भाई थे। राजा चक्रधर सिंह के द्वारा दरबार से बहिर्गमन होने पर सबसे पहले उन्हें हमारा गांव जो कि संगीत के लिए प्रसिद्ध है नरियरा की याद आई, वे छत्तीसगढ़ के वृंदावन कहे जाने वाले नरियरा गांव के प्रसिद्ध मंदिर राधा वल्लभ मंदिर में तीन चार माह रुके हुए थे, सुलक्षणा पंडित पं. जसराज जी के कहने पर अपने पिता और भाइयों के साथ बम्बई चली गई थी। जो कि आगे चलकर फिल्मी दुनिया में अभिनय एंव गायिकी के लिए अनेक सम्मान एवं फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाजी गई। उनके दोनों छोटे भाई जतिन – ललित प्रसिद्ध संगीतकार हैं । जबकि अनुजा विजेयता पंडित भी सुपरिचित अभिनेत्री है और कई फिल्मों में काम कर चुकी है।
उन्होंने 1967 में नौ साल की उम्र में गाना शुरू किया था। उल्झन, अपनापन, हेरा फेरी और संकल्प, संकोच, वक्त की दीवार, धरम कांटा, खानदान,गंभीर,जानी हमसफर, अमानत जैसी कई अच्छी फिल्मों में उन्होंने शानदार अभिनय से लोहा मनवाया।
सुलक्षणा अभिनेता संजीव कुमार को प्रेम करती थी। जो अधूरा रह गया था। संयोग से 6 नवम्बर को ही दोनों का निधन हुआ —
दोनों महान कलाकारों को 💐भावभीनी श्रद्धांजलि।


