futuredछत्तीसगढताजा खबरें

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी: “ऐसी कार्रवाई करेंगे जो इतिहास और भूगोल दोनों बदल दे”

रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर सर क्रीक क्षेत्र में कोई दुस्साहस किया गया, तो उसका ऐसा जवाब दिया जाएगा जो “इतिहास और भूगोल दोनों को बदल कर रख देगा।”

गुजरात के भुज में ‘शस्त्र पूजन’ कार्यक्रम के दौरान जनता को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि भारत ने कई बार पाकिस्तान के साथ सर क्रीक विवाद को बातचीत के जरिए सुलझाने की कोशिश की, लेकिन पाकिस्तान की मंशा पर अब भी सवाल उठते हैं।

सर क्रीक में सैन्य गतिविधियों से बढ़ा तनाव

रक्षामंत्री ने विशेष रूप से सर क्रीक के पास पाकिस्तान द्वारा हाल ही में किए गए सैन्य निर्माण का उल्लेख करते हुए कहा, “78 वर्षों बाद भी सर क्रीक सीमा विवाद को जानबूझकर उकसाया जा रहा है। पाकिस्तान ने वहां सैन्य ढांचे का विस्तार कर अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है।”

सर क्रीक क्षेत्र, जो गुजरात के कच्छ के रण में स्थित एक 96 किलोमीटर लंबा दलदली इलाका है, लंबे समय से भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद का विषय बना हुआ है।

See also  बस्तर में पुनर्वास की रोशनी से मिट रहा भय का अंधकार : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

“कराची जाने का एक रास्ता क्रीक से होकर जाता है”

अपने तीखे भाषण में राजनाथ सिंह ने स्पष्ट किया कि भारतीय सेना और सीमा सुरक्षा बल (BSF) सरहद की पूरी चौकसी के साथ निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “अगर पाकिस्तान की ओर से सर क्रीक क्षेत्र में कोई दुस्साहस किया गया, तो उसे ऐसा जवाब मिलेगा जो इतिहास और भूगोल दोनों बदल देगा।”

उन्होंने आगे कहा, “पाकिस्तान को याद रखना चाहिए — कराची जाने वाला एक रास्ता भी क्रीक से होकर जाता है।”

1965 की जंग का हवाला, पाकिस्तान को याद दिलाई भारतीय सेना की ताकत

रक्षामंत्री ने 1965 के भारत-पाक युद्ध का हवाला देते हुए कहा कि उस समय भारतीय सेना लाहौर तक पहुंच गई थी। उन्होंने पाकिस्तान को आगाह करते हुए कहा, “2025 में भी भारत की ताकत में कोई कमी नहीं है। पाकिस्तान को याद रखना चाहिए कि हमारी सेनाएं जब चाहें, जहां चाहें, करारा जवाब दे सकती हैं।”

See also  राज्य स्थापना दिवस 2025 पर छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में भव्य राज्योत्सव, मंत्रीगण, सांसद और विधायक होंगे मुख्य अतिथि

ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र, पाकिस्तान की विफलता उजागर

भुज में तैनात सैनिकों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का भी जिक्र किया, जिसमें भारत ने पाकिस्तान की रक्षा प्रणाली को नाकाम कर दिया था। उन्होंने बताया, “पाकिस्तान ने लेह से लेकर सर क्रीक तक भारत की सुरक्षा व्यवस्था को भेदने का असफल प्रयास किया, लेकिन हमारी सेनाओं ने न केवल इस साजिश को नाकाम किया बल्कि पाकिस्तान की एयर डिफेंस प्रणाली की पोल भी खोल दी।”

उन्होंने जोर देकर कहा, “इस अभियान के जरिए हमने न केवल पाकिस्तान को सबक सिखाया, बल्कि पूरी दुनिया को यह संदेश भी दिया कि भारत जब चाहे, दुश्मन को भारी नुकसान पहुंचा सकता है।”