क्षेत्रीय साहू मित्र सभा मॉडल टाउन इकाई का त्रिवार्षिक चुनाव सम्पन्न, नए पदाधिकारियों का चयन
भिलाई नगर, 23 सितंबर 2025/ क्षेत्रीय साहू मित्र सभा मॉडल टाउन इकाई का त्रिवार्षिक चुनाव रविवार, 21 सितंबर को निर्मल ज्ञान मंदिर, कबीर आश्रम, नेहरू नगर भिलाई में सम्पन्न हुआ। इस इकाई में भिलाई नगर के साथ नेहरू नगर, स्मृति नगर, कोसा नगर और विनोबा नगर भी शामिल हैं।
सभा की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, चुनाव में अध्यक्ष पद पर लालजी साहू, उपाध्यक्ष पद पर संतराम साहू और उर्मिला साहू, जबकि संगठन सचिव पद पर कुंजलता साहू और शिव कुमार साहू भारी मतों से विजयी घोषित किए गए।
चुनाव अधिकारी के रूप में साहू मित्र सभा भिलाई के अध्यक्ष खेदराम साहू, उपाध्यक्ष परस राम साहू, महासचिव उन्मेश साहू, कोषाध्यक्ष भरत राम साहू, सहसचिव अरुण कुमार साहू और न्याय प्रकोष्ठ संयोजक तुलेश्वर दास कुंवर उपस्थित रहे।
चुनाव प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में के.पी. साहू, पी.डी. साहू, रामकुमार साहू, गौकरण साहू, फकीर राम साहू, दिलेश्वरी साहू, प्रेमलता साहू और दीनदयाल साहू का विशेष योगदान रहा।
स्वजातीय समाजजनों ने निर्वाचित पदाधिकारियों और चुनाव आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।