स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत रिसदा में स्वास्थ्य शिविर, महिलाओं व किशोरियों को मिला निःशुल्क उपचार एवं चश्मा
बलौदाबाजार, 20 सितम्बर 2025। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर रिसदा एवं नुवोको सीमेंट संयंत्र के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, ग्राम की महिलाएं एवं किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण किया गया। नेत्र दोष से पीड़ित महिलाओं एवं किशोरियों को निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए। साथ ही सिकलिंग, हीमोग्लोबिन आदि की जांच भी की गई।
कार्यक्रम के दौरान माहवारी स्वच्छता, एनीमिया, मानसिक स्वास्थ्य एवं नशे से दूरी जैसे विषयों पर स्वास्थ्य परिचर्चा आयोजित की गई। ग्राम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली मितानिनों एवं वालेंटियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
माहवारी स्वच्छता जागरूकता हेतु सभी महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरित किए गए तथा जागरूकता रैली भी निकाली गई। इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार की शपथ दिलाई गई, जिससे शासन की मंशा अनुसार एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके।
कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ. राजेश अवस्थी, बीएमओ डॉ. नवदीप बांधे, डीपीएम सृष्टि मिश्रा, नुवोको सीमेंट संयंत्र के यूनिट हेड रविश, सीएसआर हेड चंद्रशेखर उपाध्याय सहित आयुष्मान आरोग्य मंदिर रिसदा का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।


