प्रधामंत्री मोदी ने ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ और 8वें राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायपुर से वर्चुअली जुड़े
रायपुर, 17 सितम्बर 2025// प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्यप्रदेश के धार जिले से स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान और 8वें राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी राजधानी रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय स्थित कृषि मंडपम से हजारों महिलाओं के साथ इस कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े। इस दौरान मुख्यमंत्री ने महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया तथा पोषण कैलेंडर का विमोचन किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत की यात्रा नारी शक्ति, युवा शक्ति, गरीब और किसान—इन चार स्तंभों पर आधारित है। उन्होंने बताया कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक देशभर में एक लाख से अधिक स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें टीबी, एनीमिया और कैंसर जैसी बीमारियों की मुफ्त जांच और दवाई उपलब्ध होगी। उन्होंने माताओं और बहनों से इन शिविरों में शामिल होने की अपील की।
प्रधानमंत्री ने मातृ वंदना योजना और पोषण अभियान की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि अब तक 4.5 करोड़ महिलाओं को 19 हजार करोड़ रुपये की सहायता दी जा चुकी है। उन्होंने सिकल सेल एनीमिया मिशन, पीएम मित्र पार्क और पीएम विश्वकर्मा योजना की जानकारी साझा करते हुए कहा कि इनसे लाखों रोजगार सृजित होंगे और छोटे कारीगरों को नई पहचान मिलेगी। उन्होंने त्योहारों के अवसर पर स्वदेशी अपनाने का आह्वान भी किया।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता और नेतृत्व ने भारत को विश्व पटल पर नई पहचान दिलाई है। उन्होंने कहा कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में महिलाओं की मुफ्त जांच और दवा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने मातृ वंदना योजना, पोषण अभियान और सिकल सेल मिशन को मातृशक्ति और आदिवासी समाज के जीवन की सुरक्षा का आधार बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मित्र पार्क और पीएम विश्वकर्मा योजना लाखों युवाओं और कारीगरों को रोजगार और पहचान दिला रही है।
मुख्यमंत्री ने महिला एवं बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग के स्टालों का अवलोकन किया, पोषण कैलेंडर का विमोचन किया और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया। उन्होंने पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत चंदन का पौधा लगाया।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, कौशल विकास मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत, विधायक पुरन्दर मिश्रा और विधायक सुनील सोनी भी उपस्थित रहे।