futuredछत्तीसगढ

अर्जुनी के स्वामी आत्मानंद विद्यालय में 53 छात्राओं को मिली साइकिलें, सरस्वती साइकिल योजना से बढ़ेगा शिक्षा का सफर

अर्जुनी। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी सरस्वती साइकिल योजना के तहत ग्राम अर्जुनी स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 9 सितंबर को साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय प्रांगण में हुए इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सभापति गीता डोमन वर्मा, शाला विकास समिति अध्यक्ष चित्ररेखा साहू, सरपंच कविता भगेला ध्रुव, उपसरपंच विष्णु साहू, शाला विकास प्रबंधन समिति के सदस्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर कुल 53 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल प्रदान की गई।

मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति गीता डोमन वर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु के मार्गदर्शन और परिश्रम से ही सपने साकार होते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की रुकावट न आए, इसके लिए सरकार छात्राओं को निःशुल्क साइकिल उपलब्ध करा रही है। उन्होंने छात्राओं से अपेक्षा जताई कि वे आगे बढ़कर न केवल अपने माता-पिता, बल्कि विद्यालय और क्षेत्र का नाम भी रोशन करेंगी।

See also  सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक छठ पूजा

शाला विकास प्रबंधन समिति की अध्यक्ष चित्ररेखा साहू ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देना और बालिकाओं को विद्यालय आने-जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो, यही योजना का मुख्य उद्देश्य है।

शिक्षाविद भंवर सिंह साहू ने कहा कि 53 छात्राओं को साइकिल मिलने से अब वे बिना किसी कठिनाई के नियमित रूप से विद्यालय आ-जा सकेंगी। यह पहल उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच प्रतिनिधि सुखराम ध्रुव, प्राचार्य अवधेश वर्मा, प्रेमचंद वर्मा, उर्मिला वर्मा, गंगा प्रसाद यदु, मुकेश कुमार वर्मा, अर्जुन कश्यप, रवि सोनी, शीला मिश्रा, शशि प्रभा कुर्रे, लक्ष्मी ठाकुर, यासमीन अफरोज, कविता आडिल, जसवंत वर्मा, दिव्या शर्मा, तरुण वर्मा, पत्रकार कमलेश रजक एवं संजय रजक सहित विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

कार्यक्रम का मंच संचालन मुकेश वर्मा ने किया तथा आभार प्रदर्शन प्राचार्य अवधेश वर्मा द्वारा व्यक्त किया गया।