futuredछत्तीसगढ

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ऐतिहासिक गणेश विसर्जन यात्रा में शामिल, झांकियों का किया अभिनंदन

रायपुर, 9 सितंबर 2025/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 8 सितंबर की देर रात राजधानी रायपुर के हृदयस्थल जयस्तंभ चौक स्थित नगर निगम द्वारा निर्मित स्वागत मंच पर पहुंचे और ऐतिहासिक गणेश विसर्जन यात्रा में शामिल होकर झांकियों का अभिनंदन किया।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रायपुर की गणेश विसर्जन झांकी अत्यंत ऐतिहासिक परंपरा का प्रतीक है। उन्होंने विघ्नहर्ता गणेश से छत्तीसगढ़ की खुशहाली और समृद्धि की कामना भी की तथा आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त किया।

उल्लेखनीय है कि राजधानी रायपुर में गणेश झांकी यात्रा 8 सितंबर की शाम 8 बजे से प्रारंभ हुई थी। इस बार भी शारदा चौक से झांकियों को टोकन प्रदान किया गया। यात्रा तेलघानी नाका, राठौर चौक और तात्यापारा से होकर शारदा चौक में एकत्रित हुई, तत्पश्चात क्रमवार आगे बढ़ी।

झांकियां जयस्तंभ चौक से होते हुए मालवीय रोड, सदर बाजार, कंकालीपारा, पुरानी बस्ती, लाखेनगर, अश्वनी नगर, सुंदर नगर और रायपुरा मार्ग से होकर महादेव घाट तक पहुंचीं। इस वर्ष झांकियों को विभिन्न विषयों पर आकर्षक रूप से सजाया गया। इनमें पौराणिक प्रसंगों के साथ-साथ ऑपरेशन सिंदूर और राफेल विमान की झलक भी देखने को मिली। रायपुर की सड़कों पर झांकी के रूप में प्रदर्शित राफेल विमान का दृश्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।

See also  देश के पहले डिजिटल संग्रहालय में दिखेगी आदिवासी नायकों की शौर्य गाथा

एक झांकी में बप्पा छत्तीसगढ़ी पारंपरिक परिधान में विराजमान दिखाई दिए। झांकियों को देखने के लिए न केवल रायपुर के नागरिक बल्कि आसपास के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में राजधानी पहुंचे।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री खुशवंत साहेब, विधायक मोतीलाल साहू, विधायक पुरंदर मिश्रा तथा रायपुर नगर निगम महापौर मीनल चौबे सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।