futuredखबर राज्यों से

रायगढ़ के ग्राम बायंग में 38 करोड़ की लागत से मांड नदी एनीकट कम काजवे निर्माण का भूमिपूजन

रायगढ़, 05 सितम्बर 2025/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज रायगढ़ जिले के ग्राम बायंग (कछार) में 38 करोड़ रुपये की लागत से मांड नदी बायंग एनीकट कम काजवे निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस परियोजना से आसपास के गांवों को भू-जल संवर्द्धन, आवागमन की बेहतर सुविधा और कृषि कार्यों में सहूलियत मिलेगी। एनीकट कम काजवे निर्माण से 100 हेक्टेयर क्षेत्र में सौर ऊर्जा संयंत्र और पाइपलाइन के माध्यम से सिंचाई सुविधा भी उपलब्ध होगी।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े उपस्थित थीं।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि रायगढ़ क्षेत्र उनका अपना परिवार है। उन्होंने कहा कि 20 वर्षों तक आप सबके आशीर्वाद से सांसद के रूप में सेवा करने का अवसर मिला और अब मुख्यमंत्री के रूप में परिवार से मिलने आया हूँ। उन्होंने सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि विगत 20 महीनों में ‘मोदी की गारंटी’ के तहत अनेक जनकल्याणकारी कदम उठाए गए हैं, जिनमें धान की खरीदी 3100 रुपये प्रति क्विंटल, महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये की सहायता, तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका वितरण, किसानों को धान बोनस तथा भूमिहीन कृषि मजदूरों को प्रतिवर्ष 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद जैसी योजनाएँ शामिल हैं।

See also  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कलेक्टर–एसपी कॉन्फ्रेंस में दिए निर्देश: कानून-व्यवस्था, नशा नियंत्रण और साइबर सुरक्षा पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पीएससी घोटाले में शामिल लोग जेल में हैं और कुछ जेल जाने की तैयारी में हैं। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए रामलला दर्शन योजना और बुजुर्गों के लिए तीर्थ स्थलों की यात्रा योजना भी प्रारंभ की गई है।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि एनीकट भूमिपूजन बायंग (कछार) गांव के लिए ऐतिहासिक क्षण है। सरकार ने जो वादे किए थे, उन्हें पूरा कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना से गांव-गांव में घर बन रहे हैं और महतारी वंदन योजना का पैसा समय पर हर महीने मिल रहा है।

वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायगढ़ क्षेत्र का पिछले 20 वर्षों से संसद में प्रतिनिधित्व करते रहे हैं और शायद ही ऐसा कोई गांव हो जहां वे न गए हों। सरकार के मात्र 20 महीनों के कार्यकाल में किसानों के लिए धान खरीदी, बोनस, भूमिहीन मजदूरों के खाते में राशि हस्तांतरण और प्रधानमंत्री आवास जैसी योजनाओं ने विकास को नई गति दी है।

See also  देश के पहले डिजिटल संग्रहालय में दिखेगी आदिवासी नायकों की शौर्य गाथा

महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ निरंतर प्रगति कर रहा है। माताएँ-बहनें हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त हो रही हैं। एनीकट बनने से कृषि सुविधाएँ बढ़ेंगी और ग्रामवासियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शिखा रविन्द्र गबेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुजाता सुखलाल चौहान, जनपद पंचायत सदस्य गंगाबाई पटेल, ग्राम बायंग के सरपंच गौरीशंकर सिदार सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।