futuredछत्तीसगढताजा खबरें

अर्जुनी में अच्छी वर्षा की कामना के लिए देवेंद्र इंद्र की विशेष पूजा-अर्चना, देर रात हुई हल्की बारिश

लगातार एक माह से क्षेत्र में झमाझम वर्षा न होने के कारण खेतों में दरारें पड़ने लगी हैं और धान की फसल पीली पड़ने लगी है। इससे किसानों की चिंता और बढ़ गई है। बारिश की कमी से अकाल जैसी स्थिति की आशंका ग्रामीणों के बीच गहराने लगी है। प्रशासन ने नहरों में पानी छोड़ा है, लेकिन सूखी जमीन को सींचने के लिए यह पर्याप्त नहीं साबित हो रहा।
इस संकट से उबरने और अच्छी बारिश की कामना को लेकर बलौदाबाजार विकासखंड के ग्राम अर्जुनी में विशेष धार्मिक आयोजन किया गया। गांव के गांधी चौक में देवेंद्र इंद्र की प्रतिमा स्थापित कर ग्रामीणों ने शुक्रवार रात सामूहिक पूजा-अर्चना की। रात्रि जागरण के दौरान ग्रामवासी भजन-कीर्तन में लीन रहे और वर्षा की कामना करते हुए इंद्र देव की परिक्रमा करते रहे। शनिवार को पूरे गांव की दुकानें बंद रहीं ताकि धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। हवन-पूजन के उपरांत प्रतिमा का विसर्जन गांव के तालाब में किया गया।
इस अनुष्ठान में गांव के जनप्रतिनिधियों से लेकर आम ग्रामीण तक बड़ी संख्या में शामिल हुए। जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि डोमन वर्मा, जनपद सभापति प्रतिनिधि त्रिलोक यादव, सरपंच कविता भगेला ध्रुव, उपसरपंच विष्णु साहू, सचिव राजेश साहू सहित पंचायत प्रतिनिधि, स्थानीय पत्रकार और ग्रामीणों ने मिलकर सामूहिक एकता का परिचय दिया।
गांव के वरिष्ठजनों का कहना है कि सामूहिक प्रार्थना और आस्था से ही प्रकृति प्रसन्न होगी और किसानों के खेतों में हरियाली लौटेगी। विशेष बात यह रही कि पूजा-अर्चना के अगले ही दिन देर रात गांव में हल्की बारिश हुई, जिससे किसानों में उम्मीद की किरण जगी है।

रूपेश वर्मा,पत्रकार अर्जुनी/बलौदाबाजार

See also  भारत की जीडीपी ने दिखाई वैश्विक मंदी के बीच चमक, पहली तिमाही में 7.8% की रिकॉर्ड वृद्धि