futuredछत्तीसगढताजा खबरें

कॉलेज छात्राओं के लिए शुरू हुई बस सेवा, अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन ने दिखाई हरी झंडी

अर्जुनी, बलौदाबाजार | कॉलेज छात्राओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन की पहल पर अर्जुनी से बलौदाबाजार तक बस सेवा की शुरुआत की गई है। बुधवार 21 अगस्त को अर्जुनी बस स्टैंड से विधिवत पूजा-अर्चना कर बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह सेवा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों – जैसे मिर्गी, मल्दी और अर्जुनी – की छात्राओं को उच्च शिक्षा तक पहुंचने में बड़ी राहत देगी।

इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद जिला पंचायत प्रतिनिधि डोमन वर्मा और जनपद सभापति प्रतिनिधि त्रिलोक यादव ने कहा कि यह बस सेवा छात्राओं के लिए एक सकारात्मक पहल है। उन्होंने इस प्रयास के लिए अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन को धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे क्षेत्र की बेटियों को कॉलेज तक की यात्रा सुरक्षित और सुगम होगी।

बस सेवा की शुरुआत के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों और छात्राओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम में कविता भगेला, सरपंच विष्णु साहू, उप सरपंच सुखराम ध्रुव, सरपंच प्रतिनिधि मंजू साव जोशी, फाउंडेशन हेड देवकरण बिन झाड़े, तेजेंद्र सिंह समेत भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष भैरव सिंह देवांगन, सचिन सोनी, कन्हैया कटारे, ओमप्रकाश साहू, प्रेमचंद वर्मा, रूपेश वर्मा, विजय वर्मा, संजय रजक सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

See also  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ओसाका की एसएएस सानवा कंपनी को छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए किया आमंत्रित

छात्राओं ने इस सुविधा के लिए हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि अब उन्हें कॉलेज जाने में समय और पैसे दोनों की बचत होगी, साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से भी यह सेवा अत्यंत लाभकारी है। अंबुजा फाउंडेशन की यह पहल सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल बन रही है, जिसे ग्रामीणों द्वारा सराहा गया।

रूपेश वर्मा,पत्रकार अर्जुनी/बलौदाबाजार