futuredछत्तीसगढताजा खबरें

मुख्यमंत्री साय ने नए मंत्रियों को दी शुभकामनाएँ, कहा – “जनसेवा में नयी ऊर्जा का संचार होगा”

रायपुर, 20 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को मंत्रिमंडल में शामिल हुए नए सदस्यों को शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। आज शपथ लेने वाले श्री गजेंद्र यादव, श्री गुरु खुशवंत साहेब और श्री राजेश अग्रवाल को मुख्यमंत्री ने बधाई देते हुए उनके सफल कार्यकाल की कामना की।

मुख्यमंत्री साय ने भरोसा जताया कि नवनियुक्त मंत्री अपनी जिम्मेदारियों को निष्ठा और दक्षता के साथ निभाते हुए राज्य की जनता के विश्वास पर खरे उतरेंगे। उन्होंने कहा कि नए साथियों के जुड़ने से शासन-प्रशासन में नई ऊर्जा आएगी और विकास व सुशासन की दिशा में गति और तेज होगी।

श्री साय ने कहा कि राज्य सरकार सामूहिक प्रयास और आपसी समर्पण के साथ जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास करती रहेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि मंत्रीमंडल में शामिल किए गए सभी सदस्य अपने अनुभव और प्रतिबद्धता से प्रदेश को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएँगे।

See also  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ओसाका की एसएएस सानवा कंपनी को छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए किया आमंत्रित