छत्तीसगढ़ में 13,779 उचित मूल्य दुकानों की जांच, 7,891 टन चावल की कमी पर सख्त कार्रवाई
रायपुर, 11 अगस्त 2025/ छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) की पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग के आदेशानुसार 31 मार्च 2024 की स्थिति में प्रदेश के सभी जिलों में संचालित 13,779 उचित मूल्य दुकानों के बचत स्टॉक का भौतिक सत्यापन कराया गया। इस व्यापक जांच के दौरान 894 दुकानों में कुल 7,891.73 टन चावल की कमी पाई गई, जो नियमों के गंभीर उल्लंघन के अंतर्गत आता है।
विभाग ने इस अनियमितता को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की है। जांच के बाद 101 दुकानों के आबंटन को निलंबित किया गया, 72 दुकानों का आबंटन पूरी तरह निरस्त कर दिया गया, 19 दुकानों के संचालकों के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई, और 194 दुकानों के खिलाफ वसूली के लिए आर.आर.सी. जारी किया गया है।
खाद्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में गड़बड़ियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग ने यह भी आश्वासन दिया है कि भविष्य में भी इस प्रकार के निरीक्षण और भौतिक सत्यापन की कार्यवाही नियमित रूप से जारी रहेगी, ताकि राशन वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोका जा सके और पात्र लाभार्थियों को समय पर एवं सही मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा सके।