futuredछत्तीसगढ

आवश्यक औषधियों की कीमतों में कटौती पर मुख्यमंत्री का आभार

रायपुर, 4 अगस्त 2025। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्र सरकार द्वारा 37 आवश्यक औषधियों के मूल्य में 10 से 15 प्रतिशत तक की कटौती किए जाने के ऐतिहासिक निर्णय का गर्मजोशी से स्वागत किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जनकल्याणकारी दृष्टिकोण के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह निर्णय देश के करोड़ों नागरिकों के स्वास्थ्य और आर्थिक संतुलन के लिए अत्यंत राहतकारी सिद्ध होगा।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि “स्वस्थ भारत ही विकसित भारत की नींव है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह निर्णय उनके दूरदर्शी, संवेदनशील और जनहितैषी नेतृत्व की प्रतीकात्मक अभिव्यक्ति है।” उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कदम उन नागरिकों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा, जो हृदय रोग, मधुमेह, संक्रमण, बुखार और दर्द जैसी आम परंतु गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस मूल्य कटौती से पैरासिटामोल, एटोरवास्टेटिन और एमोक्सिसिलिन जैसी आवश्यक और जीवनरक्षक दवाएं अब और अधिक सुलभ तथा किफायती होंगी। विशेषकर छत्तीसगढ़ जैसे आदिवासी एवं ग्रामीण बहुल राज्य में यह निर्णय गरीब, श्रमिक, किसान, महिला और वृद्धजनों के स्वास्थ्य संरक्षण की दिशा में क्रांतिकारी पहल है।

See also  रायपुर-जबलपुर एक्सप्रेस का भव्य शुभारंभ: छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात

उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत औषधि केंद्रों का विस्तार, आयुष्मान भारत योजना के प्रभावी क्रियान्वयन तथा प्राथमिक से लेकर उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं की सर्वसुलभ व्यवस्था हेतु निरंतर प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री साय ने अंत में कहा कि केंद्र सरकार का यह निर्णय केवल औषधियों की कीमतों में कटौती भर नहीं है, बल्कि यह भारत के आम नागरिकों की स्वास्थ्य-सुरक्षा, आर्थिक सशक्तिकरण और सामाजिक समावेशन की दिशा में एक दूरदर्शी एवं मानवीय कदम है।