futuredछत्तीसगढ

भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ अधिवेशन में वीरेन्द्र नामदेव सर्व सम्मति से पुनः प्रांताध्यक्ष निर्वाचित

रायपुर, 4 अगस्त 2025: भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला राज्य स्तरीय अधिवेशन 3 अगस्त 2025 को राजधानी रायपुर के आशीर्वाद भवन में आयोजित किया गया। इस एकदिवसीय अधिवेशन का उद्घाटन केशकाल के विधायक और सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी श्री नीलकंठ टेकाम ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया। अधिवेशन में विशेष अतिथि के रूप में बीजापुर के पूर्व कलेक्टर और सेवानिवृत्त आईएएस श्री अनुराग पाण्डे शामिल हुए।

उद्घाटन सत्र: देशभक्ति और पेंशनरों के हितों पर जोर

मुख्य अतिथि श्री नीलकंठ टेकाम ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ का एकमात्र ऐसा संगठन है, जो राष्ट्रीय विचारधारा के साथ पेंशनरों की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करता है और उनमें देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करता है। उन्होंने मध्यप्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49 को विलोपित करने की आवश्यकता पर बल दिया। श्री टेकाम ने कहा कि इस धारा को हटाना छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश दोनों राज्यों के पेंशनरों के हित में होगा। उन्होंने विधानसभा में इस दिशा में शासकीय संकल्प पारित करने का भरोसा दिलाया।

See also  रायपुर में बाल चित्रकला प्रदर्शनी आयोजित: यूनिहोम्स कॉलोनी के बच्चों ने दिखाया कला और संस्कृति से जुड़ाव

श्री टेकाम ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी सामान खरीदने के आह्वान का समर्थन करते हुए पेंशनरों से इसका पालन करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इससे वर्तमान और भावी पीढ़ियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। साथ ही, उन्होंने आगामी 15 अगस्त को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की।

विशेष अतिथि का संबोधन

विशेष अतिथि श्री अनुराग पाण्डे ने अधिवेशन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन पेंशनरों में आपसी मेल-मिलाप और संगठनात्मक मजबूती को बढ़ाते हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार से आग्रह किया कि केंद्र सरकार की तर्ज पर पेंशनरों को महंगाई राहत (डीआर) की किश्तें बिना मांगे समय पर दी जाएं। उन्होंने अनावश्यक विलंब से उत्पन्न होने वाली निराशा और नकारात्मक भावनाओं को रोकने के लिए सरकार से इस मुद्दे पर ध्यान देने की अपील की।

निर्वाचन प्रक्रिया: श्री वीरेन्द्र नामदेव पुनः प्रांताध्यक्ष निर्वाचित

अधिवेशन के दूसरे सत्र में निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हुई। अखिल भारतीय विद्युत सेवानिवृत्त कर्मचारी महासंघ के महामंत्री श्री अरुण देवांगन ने निर्वाचन अधिकारी के रूप में प्रक्रिया का संचालन किया। प्रदेश महामंत्री श्री अनिल गोल्हानी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जबकि कोषाध्यक्ष श्री बी.एस. दसमेर ने आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री रविकांत जायसवाल ने निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी दी। सर्वसम्मति से श्री वीरेन्द्र नामदेव को अगले तीन वर्षों के लिए प्रांताध्यक्ष के रूप में पुनः निर्वाचित घोषित किया गया।

See also  सत्ता, संघर्ष और शांति: विश्व कल्याण की राह भारत के संस्कारों में

प्रांताध्यक्ष का संकल्प

निर्वाचन के बाद श्री वीरेन्द्र नामदेव ने अपने संबोधन में पेंशनरों की समस्याओं के समाधान और उनके हितों की रक्षा के लिए सभी के सहयोग से कार्य करने का संकल्प लिया। उन्होंने अब तक मिले सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी सहयोग की अपेक्षा जताई।

राष्ट्रीय पदाधिकारियों की उपस्थिति

अधिवेशन में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती द्रौपदी यादव (जशपुर) और श्री बी.के. वर्मा (दुर्ग), साथ ही राष्ट्रीय मंत्री श्री आर.एन. ताटी (जगदलपुर) और श्री पूरन सिंह पटेल (रायपुर) अखिल भारतीय पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे।

आभार प्रदर्शन और मंच संचालन

उद्घाटन सत्र में आभार प्रदर्शन सेवानिवृत्त दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री अनिल पाठक ने किया। दूसरे सत्र में कार्यकारी प्रांताध्यक्ष श्री जे.पी. मिश्रा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का मंच संचालन रायपुर संभागीय अध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार त्रिवेदी और सहयोगी श्री शरद काले ने किया।

See also  आवश्यक औषधियों की कीमतों में कटौती पर मुख्यमंत्री का आभार