futuredछत्तीसगढ

पर्यावरण संरक्षण की पहल: जोगीद्वीप में विद्यार्थियों ने किया वृक्षारोपण व सांस्कृतिक अध्ययन

बलौदाबाजार 23 जुलाई 25/ शासकीय दाऊ कल्याण कला एवं वाणिज्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलौदाबाजार के भूगोल विभाग के द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने स्टूडेंट सपोर्ट एंड वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के सहयोग से बलौदाबाजार जिले के अंतर्गत जमुनिया एवं बंजारी नदी के संगम स्थल—जोगीद्वीप में वृक्षारोपण एवं पर्यावरणीय जागरूकता अभियान का आयोजन किया।

कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 35 नीम, 20 आम तथा पीपल, जामुन, रामफल जैसे अन्य फलदार व औषधीय महत्व के कुल 60 से अधिक पौधों का रोपण किया गया। यह पुनीत कार्य सावन माह की पावनता में सिद्ध बाबा के नाम से समर्पित किया गया, जिसमें वृक्षारोपण को प्रकृति पूजन के रूप में प्रस्तुत करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम का आयोजन स्टूडेंट सपोर्ट एंड वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष शुभम वर्मा के नेतृत्व में संचालित 10 दिवसीय कार्यशाला के अंतर्गत किया गया, जिसका यह चौथा दिवस था। कार्यशाला में प्रमुख भूमिका निभा रहे जिला समन्वयक एवं पीएच.डी. शोधार्थी तीजराम पाल ने छात्र-छात्राओं को जोगीद्वीप की ऐतिहासिक, पुरातात्विक, सांस्कृतिक एवं पारिस्थितिक विशेषताओं से परिचित कराया।

See also  नवलीन कौर: महासमुंद की तीरंदाज ने राष्ट्रीय खेलों में बनाई जगह, बनीं प्रदेश की प्रेरणा

जोगीद्वीप क्षेत्र की जैव विविधता विशेष रूप से ध्यान आकर्षित करती है, जहां सैकड़ों की संख्या में चमगादड़ों की उपस्थिति एवं औषधीय पौधों की भरमार इसे विशिष्ट बनाती है। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा क्षेत्र का पर्यावरणीय अध्ययन किया गया एवं प्रकृति से सहजीवन के महत्व पर संवाद आयोजित किया गया।

इस दौरान ग्राम पंचायत गुर्रा की सरपंच श्रीमती गंगाबाई गोवर्धन ध्रुव, परस ध्रुव एवं अन्य ग्रामीणजन भी उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों के इस प्रयास की सराहना की। विद्यार्थियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर जल संरक्षण, स्वच्छता, स्थानीय इतिहास व संस्कृति के संरक्षण पर चर्चा की और उनमें जागरूकता का संचार किया।

इस अभियान में सहभागी छात्र-छात्राओं में प्रीति ध्रुव, कार्तिक, लक्ष्मी, भुनेश्वरी, अंजलि लहरी, श्रद्धा वर्मा, ललित नारायण, रवि, राकेश मारकंडे, इंदु वर्मा सहित अन्य विद्यार्थी सक्रिय रूप से सम्मिलित रहे।

कार्यशाला का मूल उद्देश्य है – छात्रों के माध्यम से समाज में पर्यावरण के प्रति सकारात्मक सोच का विकास एवं जैव विविधता की रक्षा के लिए सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना।
कार्यक्रम में यह संदेश दिया गया कि हम यदि बड़े स्तर पर कार्य न भी कर पाएं, तो भी छोटे-छोटे प्रयासों द्वारा अपने आसपास स्वच्छता, वृक्षारोपण और सांस्कृतिक चेतना का वातावरण बना सकते हैं। यही छोटे प्रयास मिलकर भविष्य को हरित और संतुलित बना सकते हैं।

See also  अभनपुर में 'राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस' पर प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान, एबीवीपी की नई कार्यकारिणी घोषित

प्रेषक:
तीजराम पाल
जिला समन्वयक, स्टूडेंट सपोर्ट एंड वेलफेयर एसोसिएशन, छत्तीसगढ़