futuredछत्तीसगढ

चार दिन की अथक तलाश के बाद बंजारी नाला में बहे युवक का शव 32 किलोमीटर दूर बुड़गहन में मिला

अर्जुनी, 21 जुलाई 2025/ – प्रशासन, पंचायत और ग्रामीणों की लगातार चार दिनों की अथक मेहनत के बाद ग्राम पंचायत आमाकोनी निवासी युवक ताराचंद ध्रुव का शव रविवार सुबह बलौदा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम बुड़गहन में बंजारी नाला के किनारे मिला। यह स्थान उस जगह से लगभग 32 किलोमीटर दूर है, जहां वह गुरुवार दोपहर नाले में नहाते समय तेज बहाव में बह गया था।

गौरतलब है कि गुरुवार को बंजारी नाला पूरे उफान पर था, और इसी दौरान नहाते समय युवक फिसलकर तेज बहाव में बह गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस विभाग, तहसील अमला और पंचायत प्रतिनिधि तुरंत सक्रिय हुए। सुहेला तहसीलदार किशोर कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार, पुलिस कर्मी, ग्राम पंचायत आमाकोनी के सरपंच मनीष साहू तथा आसपास के ग्रामीणों ने मिलकर कई दिनों तक लगातार खोजबीन की।

सरपंच मनीष साहू ने बताया कि खोज अभियान के दौरान नाले के बहाव वाले प्रत्येक गांव में बैठकें कर ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी जाती रही। उन्होंने बताया कि इन चार दिनों में सभी टीमों ने समर्पण भाव से कार्य किया — “खाना-पीना तक हराम था”, उन्होंने भावुक होकर कहा।

See also  भारत में आर्थिक विकास और रोजगार सृजन का नया माध्यम तीर्थाटन

रविवार को जब नाले का जलस्तर थोड़ा कम हुआ, तब शव बहकर किनारे आ गया, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने दी। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की पुष्टि की और आवश्यक कार्रवाई की।

इस दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है। स्थानीय ग्रामीणों ने युवक की असमय मृत्यु पर गहरी संवेदना व्यक्त की है तथा प्रशासनिक टीम के प्रयासों की सराहना की है, जिन्होंने बिना थके इस चुनौतीपूर्ण कार्य को अंजाम तक पहुंचाया।

रुपेश वर्मा, अर्जुनी