futuredछत्तीसगढ

छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के नए अध्यक्ष के रूप में संदीप शर्मा 25 जुलाई को करेंगे पदभार ग्रहण

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के नव नियुक्त अध्यक्ष किसान नेता संदीप शर्मा 25 जुलाई 2025 को रायपुर के साइंस कॉलेज स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित गरिमामय समारोह में अपना पदभार ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर राज्य शासन के अनेक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री मान. श्री विष्णुदेव साय होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष मान. डॉ. रमन सिंह करेंगे। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री श्री अरुण सावश्री विजय शर्मा, खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल, मंत्रीगण श्री केदार कश्यप, ओ.पी. चौधरी, रामविचार नेताम, टंक राम वर्मा, श्याम बिहारी जायसवाल, लखनलाल देवांगन, लक्ष्मी राजवाड़े सहित अनेक मंत्रीगण और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद श्रीमती सरोज पांडेय, लोकसभा सांसद सुनील सोनी, गणमान्य विधायकगण, नगर निगम महापौर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष तथा अनेक विशिष्ट अतिथि भी आमंत्रित हैं।

कार्यक्रम 25 जुलाई 2025 को दोपहर 1.00 बजे से प्रारंभ होगा। आयोजन का दायित्व छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने लिया है।

See also  छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल ईडी की हिरासत में, 1000 करोड़ के सिंडिकेट फंडिंग का आरोप