futuredअपराध

अवैध मदिरा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 5 लाख से अधिक की देशी शराब जब्त

भाटापारा। जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जा रहा है। आबकारी आयुक्त श्री श्याम धावड़े के निर्देश एवं कलेक्टर श्री दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिला आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बोरगांव (थाना सिमगा) क्षेत्र में एक बड़ी छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई में आरोपी खुर्सी राम (उम्र 45 वर्ष) के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध देशी शराब जब्त की गई। छापे के दौरान 915.84 बल्क लीटर महुआ लाहन तथा उससे निर्मित 106 लीटर देशी शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 5 लाख 8 हजार 800 रुपये आंकी गई है।

अवैध शराब के इस संकलन और निर्माण के लिए आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। वैधानिक कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

इस सफल कार्रवाई में आबकारी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं थाना सिमगा की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से सक्रिय भूमिका निभाई, जिससे अवैध शराब कारोबारियों के मनोबल पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सका है।

See also  गाँव से ग्लोबल तक पहुंचेगा छत्तीसगढ़ के विकास का अंजोर

प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि वे अवैध शराब के निर्माण, भंडारण एवं बिक्री की सूचना तत्काल प्रशासन या पुलिस को दें, जिससे समाज में नशे की प्रवृत्ति को रोका जा सके।