मेकाहारा में पत्रकारों से बदसलूकी के बाद बाउंसरों की गिरफ्तारी, आधा सिर मुंडवाकर निकाला गया जुलूस
रायपुर, 26 मई। राजधानी स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल (मेकाहारा) में रविवार देर रात एक बड़ी घटना सामने आई, जब बाउंसरों ने पत्रकारों के साथ बदसलूकी और मारपीट की। पत्रकार अस्पताल में चाकूबाजी की घटना की रिपोर्टिंग करने पहुंचे थे, तभी वहां सुरक्षा में तैनात बाउंसर सप्लाई करने वाली एजेंसी का संचालक वसीम अपने तीन बाउंसरों के साथ मौके पर पहुंचा और पत्रकारों को धमकाने लगा। वसीम कथित रूप से पिस्तौल लेकर अस्पताल परिसर में आया था, जिससे हालात और बिगड़ गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुलिस की मौजूदगी में ही महिला सुरक्षाकर्मियों को गेट से हटाकर पत्रकारों को धकेला गया। इस घटना के बाद रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों को अस्पताल गेट पर ही रोक दिया गया, जिससे आक्रोशित होकर सभी पत्रकार विरोध में बैठ गए। तीन घंटे बीत जाने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने पर पत्रकारों ने मुख्यमंत्री निवास का घेराव कर दिया।
स्थिति बिगड़ती देख रायपुर के एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह मौके पर पहुंचे। पत्रकारों की मांग थी कि अंबेडकर अस्पताल के अधीक्षक स्वयं मौके पर आकर स्थिति स्पष्ट करें। इसके बाद अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर सीएम हाउस के बाहर पहुंचे और पत्रकारों से माफी मांगी। उन्होंने सुरक्षा एजेंसी “कॉल मी सर्विस” का ठेका निरस्त करने की अनुशंसा सरकार को भेजने की बात कही।
धरने पर बैठे रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर से स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने फोन पर बातचीत की। मंत्री ने आश्वासन दिया कि पत्रकारों को धमकाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद पत्रकारों ने देर रात अपना धरना समाप्त किया।
प्रशासनिक कार्रवाई की शुरुआत, ठेका रद्द करने की सिफारिश
अगले दिन अस्पताल अधीक्षक डॉ. सोनकर ने रायपुर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. विवेक चौधरी को पत्र लिखकर विवादित एजेंसी “कॉल मी सर्विस” का ठेका तत्काल रद्द करने की सिफारिश की। पत्र में उन्होंने स्पष्ट किया कि एजेंसी के बाउंसरों की हरकत से अस्पताल की छवि को नुकसान पहुंचा है और यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
विवादों में घिरी ‘कॉल मी सर्विस’ कंपनी
बताया जा रहा है कि ‘कॉल मी सर्विस’ कंपनी पहले भी कई विवादों में घिर चुकी है। कांग्रेस शासनकाल में ठेका पाने वाली इस कंपनी को वर्तमान बीजेपी सरकार में भी एक्सटेंशन मिला हुआ है। यह कंपनी अंबेडकर अस्पताल के अलावा दाऊ कल्याण सुपर स्पेशलिटी, जिला अस्पताल पंडरी, कालीबाड़ी जिला प्रसव अस्पताल और एम्स रायपुर में भी सेवाएं दे रही है।
बाउंसरों की गिरफ्तारी, आधा सिर मुंडवाकर निकाला गया जुलूस
पुलिस ने तीन आरोपी बाउंसरों को गिरफ्तार कर विधानसभा थाने में रखा। इस घटना को लेकर पुलिस ने सख्ती दिखाई और गिरफ्तार बाउंसरों के आधे सिर मुंडवाकर उनका जुलूस निकाला।
अब नजरें इस बात पर टिकी हैं कि मेडिकल कॉलेज के डीन इस सिफारिश पर कितनी जल्दी कार्रवाई करते हैं और क्या विवादित सुरक्षा एजेंसी पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाएगा। पत्रकार संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।