\

“चिकन नेक” पर बयानबाज़ी से गरमाया माहौल, असम के मुख्यमंत्री ने दी तीखी प्रतिक्रिया

भारत के पूर्वोत्तर राज्यों को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बांग्लादेश को करारा जवाब दिया है। मुख्यमंत्री सरमा ने रविवार को कहा कि जो देश बार-बार भारत के ‘चिकन नेक कॉरिडोर’ को लेकर धमकी देते हैं, उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि बांग्लादेश में भी दो ऐसे संकरे गलियारे मौजूद हैं, जो कहीं अधिक संवेदनशील हैं।

मुख्यमंत्री सरमा ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक नक्शा साझा करते हुए बताया कि बांग्लादेश का पहला “चिकन नेक” उत्तर बांग्लादेश कॉरिडोर है, जो दक्षिण दिनाजपुर से लेकर साउथ वेस्ट गारो हिल्स तक लगभग 80 किलोमीटर लंबा है। उन्होंने कहा कि यदि यहां कोई भी व्यवधान उत्पन्न होता है तो बांग्लादेश का रंगपुर डिवीजन शेष देश से पूरी तरह कट सकता है।

दूसरे गलियारे की चर्चा करते हुए सरमा ने बताया कि 28 किलोमीटर लंबा ‘चित्तगांव कॉरिडोर’ बांग्लादेश की राजनीतिक राजधानी से आर्थिक राजधानी को जोड़ने वाला एकमात्र मार्ग है। उन्होंने कहा, “यह भारत के सिलीगुड़ी कॉरिडोर से भी छोटा है, लेकिन इसका रणनीतिक महत्व बहुत बड़ा है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये तथ्य केवल भूगोल की हकीकत को उजागर करते हैं, जिन्हें कुछ लोग नजरअंदाज कर देते हैं। यह बयान बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस के उस टिप्पणी के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत के पूर्वोत्तर राज्य ‘लैंडलॉक्ड’ हैं और बांग्लादेश ही उनके लिए समुद्र का दरवाज़ा है।

यूनुस के इस बयान को मुख्यमंत्री सरमा ने “अभद्र और निंदनीय” बताया और कहा कि यह भारत के सिलीगुड़ी कॉरिडोर की रणनीतिक संवेदनशीलता को लेकर पुराने खतरों की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि भारत को इस कॉरिडोर की निर्भरता को कम करने के लिए वैकल्पिक सड़क और रेल मार्गों का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर करना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा, “चाहे यह परियोजना कितनी भी तकनीकी चुनौतीपूर्ण क्यों न हो, भारत के पास इसे पूरा करने की क्षमता और संकल्प दोनों हैं।”

भारत का ‘चिकन नेक’, जिसे सिलीगुड़ी कॉरिडोर भी कहा जाता है, पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी क्षेत्र में स्थित है और यही एकमात्र स्थल है जो पूर्वोत्तर भारत को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ता है। यह गलियारा मात्र 20 किलोमीटर चौड़ा है और इसके उत्तर में नेपाल व भूटान, जबकि दक्षिण में बांग्लादेश स्थित है।

मुख्यमंत्री सरमा के अनुसार, बांग्लादेश द्वारा की गई इस प्रकार की बयानबाज़ी को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए क्योंकि यह बड़ी रणनीतिक सोच और गुप्त एजेंडों की ओर इशारा करती है।