ग्राम दोकड़ा में भगवान जगन्नाथ मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री
जशपुरनगर, 22 मई 2025 – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने बुधवार को कांसाबेल विकासखंड के ग्राम दोकड़ा स्थित प्राचीन श्री जगन्नाथ मंदिर में जीर्णोद्धार उपरांत आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने भगवान जगन्नाथ की विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
मुख्यमंत्री ने दोकड़ा ग्राम में 24 लाख 74 हजार रुपये की लागत से निर्मित होने वाले “महतारी सदन” का भूमि पूजन भी किया। उन्होंने श्री जगन्नाथ मंदिर समिति के सदस्यों का आभार जताते हुए उनके कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ग्रामवासी धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेकर छत्तीसगढ़ की गौरवशाली परंपराओं को जीवंत बनाए हुए हैं।
गौरतलब है कि दोकड़ा गांव में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की शुरुआत वर्ष 1942 में ग्रामवासी पंडित स्व. सुदर्शन सतपथी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुशीला सतपथी द्वारा की गई थी। मंदिर का निर्माण वर्ष 1968 में हुआ था। मंदिर के जीर्ण-शीर्ण हो जाने के कारण मुख्यमंत्री और उनकी धर्मपत्नी ने इसके जीर्णोद्धार का संकल्प लिया था, जो अब साकार हो चुका है।
धार्मिक आयोजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी
21 मई से 27 मई तक दोकड़ा में धार्मिक आयोजन जारी हैं। 21 मई को मैनी नदी बगिया से मंदिर प्रांगण तक कलश यात्रा निकाली गई।
22 मई को सूर्य पूजन, गौ पूजन, मंदिर प्रवेश, पार्श्व विग्रह और नेत्र अुंजन सम्पन्न हुआ।
23 मई को सूर्य पूजन, मंडल पूजन, शिखर कलश एवं नीलचक्र की स्थापना तथा पार्श्व विग्रह का महास्नान किया जाएगा।
24 मई को यज्ञ-हवन और मंडल पूजन होगा, वहीं
25 मई को भगवान श्री जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा का मंदिर प्रवेश एवं संध्या समय भव्य कलश यात्रा आयोजित की जाएगी।
समापन समारोह 27 मई को पूर्णाहुति, दधीभंजन एवं नगर भ्रमण के साथ संपन्न होगा, जिसमें ओडिशा की कीर्तन मंडली द्वारा भजन प्रस्तुत किया जाएगा। इसके उपरांत महाप्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।