छत्तीसगढ़: अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, टॉप माओवादी नेता बसव राजू समेत 27 नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ क्षेत्र में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में वांछित माओवादी नेता बसवा राजू समेत कम से कम 27 नक्सलियों को मार गिराया गया। बसव राजू, प्रतिबंधित संगठन भाकपा (माओवादी) का एक शीर्ष नेता था, जिसकी लंबे समय से तलाश चल रही थी।
इस ऑपरेशन को जिला रिजर्व गार्ड (DRG) की चार इकाइयों—नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव—ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया। सूत्रों के अनुसार, सुरक्षाबलों को खुफिया सूचना मिली थी कि अबूझमाड़ के एक इलाके में वरिष्ठ माओवादी नेता की मौजूदगी है, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई।
अबूझमाड़ एक दुर्गम और असर्वेक्षित क्षेत्र है, जो आकार में गोवा राज्य से भी बड़ा है। इसका बड़ा हिस्सा नारायणपुर जिले में स्थित है, लेकिन यह बीजापुर, दंतेवाड़ा, कांकेर और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले तक फैला हुआ है।
यह बड़ी कार्रवाई ऐसे समय पर हुई है जब लगभग एक महीने पहले छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर स्थित कारेगुट्टालु पहाड़ियों में ‘ब्लैक फॉरेस्ट’ नामक एक व्यापक नक्सल विरोधी अभियान चलाया गया था। उस ऑपरेशन के दौरान 21 दिनों तक चली कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (PLGA) की पहली बटालियन और कई शीर्ष माओवादी कमांडरों को भारी नुकसान पहुंचाया था। उस मुठभेड़ में कुल 31 नक्सली मारे गए थे, जिनमें एक 16 वर्षीय युवक भी शामिल था।
बुधवार की मुठभेड़ को नक्सल विरोधी अभियान में एक बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है, खासतौर पर इसलिए क्योंकि बसवा राजू जैसे बड़े नेता की मौत से माओवादी संगठन को रणनीतिक रूप से भारी झटका लगा है।