\

नवविवाहिताओं को जल्द मिलेगा महतारी वंदन योजना का लाभ: मुख्यमंत्री साय

छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार का तीसरा चरण जनसंपर्क और पारदर्शिता की नई मिसाल बनता जा रहा है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने गुरुवार को मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ग्राम माथमौर में औचक पहुँचकर ग्रामीणों को चौंका दिया। बिना किसी पूर्व सूचना के मुख्यमंत्री को अपने बीच देखकर ग्रामीणों में उत्साह की लहर दौड़ गई। गांववासियों ने हाथों से बनाए गए फूलों के गुलदस्ते के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

मुख्यमंत्री ने गांव के बीच स्थित महुआ पेड़ की छांव में चौपाल लगाई और उपस्थित ग्रामीणों से सीधे संवाद किया। योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के दौरान उन्होंने यह महत्वपूर्ण घोषणा की कि अब नवविवाहित महिलाएं भी महतारी वंदन योजना का लाभ उठा सकेंगी, बशर्ते वे पात्रता की शर्तें पूरी करती हों।

चौपाल में योजनाओं की समीक्षा और जनसंवाद

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी के जयघोष से की। उन्होंने ग्राम सरपंच को पास बैठाकर पंचायत की योजनाओं, समस्याओं और उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की। आसपास के कोलियारी, कुवांरपुर और अन्य गांवों से भी बड़ी संख्या में ग्रामीण चौपाल में शामिल हुए।

उन्होंने ग्रामीणों से पूछा कि क्या उन्हें महतारी वंदन योजना की मासिक राशि ₹1000 समय पर प्राप्त हो रही है। साथ ही उन्होंने ग्राम सरपंचों को प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्र हितग्राहियों की सूची जल्द तैयार कर भेजने को कहा।

विद्युत, सड़क और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी घोषणाएं

मुख्यमंत्री श्री साय ने क्षेत्र के लिए कई विकासात्मक घोषणाएं भी कीं। उन्होंने बताया कि कुवांरपुर में 33/11 केवी का नया विद्युत उपकेंद्र स्थापित किया जाएगा, जिससे आसपास के गांवों को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत फुलझर से चंदेला, तिलौली से दर्रीटोला, सनबोरा से पण्डो, कुवांरपुर से गाजर और पटपर टोला से चंदेला तक नई सड़कों के निर्माण की बात भी कही।

राजस्व समाधान के लिए बंदोबस्त कैंप और सामुदायिक भवन की सौगात

कुवांरपुर में नायब तहसीलदार कार्यालय के लिए भवन निर्माण की मंजूरी देते हुए मुख्यमंत्री ने राजस्व मामलों के निपटारे के लिए विशेष बंदोबस्त कैंप आयोजित करने के निर्देश एसडीएम को दिए। इसके साथ ही माथमौर में एक सामुदायिक भवन की स्वीकृति भी दी गई, जिससे सामाजिक आयोजनों के लिए ग्रामीणों को स्थायी सुविधा मिल सकेगी।

जनकपुर में आधुनिक अस्पताल जल्द होगा तैयार

मुख्यमंत्री ने बताया कि जनकपुर में 100 बिस्तरों वाला अस्पताल बनाने की स्वीकृति मिल चुकी है और निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। इससे स्थानीय निवासियों को इलाज के लिए दूरदराज नहीं जाना पड़ेगा।

विद्यार्थियों को मिला सम्मान, शिक्षा पर भी फोकस

चौपाल के अंत में मुख्यमंत्री ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कुवांरपुर के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया, जिन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने छात्रों से उनके करियर विकल्पों पर चर्चा की और स्कूल की सुविधाओं का जायजा भी लिया।

इस मौके पर राज्य के मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, और सचिव डॉ. बसवराजु एस. समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।