futuredताजा खबरें

नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री का आह्वान, शहरों में सुराज लाने के लिए करें सक्रिय प्रयास

रायपुर, 6 मई 2025। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नगरीय निकायों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से शहरों में सुराज के लिए काम करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि आपके शहर की जनता ने आप पर विश्वास कर विकास और जनसुविधाओं की जिम्मेदारी सौंपी है। आप इस अवसर का सदुपयोग करें, निष्ठा और जवाबदेही के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। अच्छा काम करने वालों को जनता लगातार अपना आशीर्वाद देकर आगे बढ़ने का अवसर देती है। मुख्यमंत्री ने ये बातें आज शाम आयोजित दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम-सह-कार्यशाला ‘‘नगर सुराज संगम’’ के समापन सत्र में कही।

मुख्यमंत्री ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों और नगरीय प्रशासन विभाग के मैदानी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि शहरों को सुंदर, स्वच्छ और सुविधापूर्ण बनाने की बड़ी जिम्मेदारी आप लोगों के कंधों पर है। इस कार्यशाला में आपको अपने अधिकारों और कर्तव्यों के साथ-साथ विभाग की कार्यप्रणाली, योजनाओं और अधिनियमों की जानकारी मिली है। उ

प मुख्यमंत्री अरुण साव ने भी स्वयं दो घंटे तक मार्गदर्शन दिया है। इस कार्यशाला से नगरीय प्रशासन एवं विकास से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर आपके ज्ञान में वृद्धि हुई होगी और यह आपको अपने कार्य अधिक कुशलता से अंजाम देने में मददगार होगा। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि इस ‘‘नगर सुराज संगम’’ से लौटकर जनप्रतिनिधि अपने-अपने शहरों में सुराज लाने के लिए सक्रियता से काम करेंगे।

See also  संविधान की प्रस्तावना पर थोपे गए दो शब्द : समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता

उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि हाल ही में संपन्न नगरीय निकायों के चुनाव में कई जनप्रतिनिधि पहली बार निर्वाचित होकर आए हैं। उनके लिए विभाग द्वारा दो दिनों का यह प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यशाला के पहले दिन राज्य के सभी नगर निगमों के कुल 228 प्रतिनिधि शामिल हुए, जिनमें महापौर, सभापति, एमआईसी सदस्य, आयुक्त और वरिष्ठ अभियंता शामिल हैं।

वहीं, दूसरे दिन प्रदेशभर की नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के 477 प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया गया, जिनमें नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के अध्यक्ष, मुख्य नगर पालिका अधिकारी और अभियंता शामिल हैं। इस प्रकार कुल 705 जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से शहरों के विकास का रोडमैप साझा किया गया। अगले पांच वर्षों की कार्ययोजना पर संवाद के साथ-साथ बुनियादी सुविधाओं से लेकर संसाधनों के सुप्रबंधन के उपायों पर विमर्श किया गया।

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस. ने समापन सत्र में अपने स्वागत भाषण में बताया कि नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों के साथ दो दिनों तक शहरों के विकास और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने पर विस्तार से चर्चा हुई।

See also  अमेरिका में प्रस्तावित रूसी तेल पर 500% शुल्क को लेकर डॉ. एस. जयशंकर ने दी प्रतिक्रिया, भारत ने कहा- ऊर्जा सुरक्षा सर्वोपरि

कार्यशाला के माध्यम से नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का ओरिएंटेशन किया गया। विभिन्न सत्रों के माध्यम से निकायों की कार्यप्रणाली, योजनाओं और प्रशासकीय प्रक्रियाओं को लेकर जनप्रतिनिधियों की समझ बेहतर बनी है। इस मौके पर नगरीय प्रशासन विभाग के संचालक आर. एक्का और राज्य शहरी विकास अभिकरण (SUDA) के सीईओ शशांक पाण्डेय सहित विभाग एवं सुडा के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।