औषधि पादप बोर्ड और रजककार विकास बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्षों ने किया पदभार ग्रहण
रायपुर, 3 मई 2025। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर में आयोजित दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल हुए। पहले, पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधि पादप बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री विकास मरकाम के पदभार ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह में श्री साय ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
न्होंने श्री मरकाम को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बस्तर एवं सरगुजा संभाग में औषधि पादपों के महत्व को बढ़ाने और किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने आदिवासी समुदाय के पारंपरिक ज्ञान की सराहना करते हुए इसे संरक्षित करने और डाटाबेस के रूप में संकलित करने की जरूरत बताई, ताकि मानव स्वास्थ्य सेवा में इसका लाभ लिया जा सके।
इस अवसर पर आदिम जाति विकास मंत्री श्री राम विचार नेताम और वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप ने भी विचार रखे। नेताम ने बोर्ड को पारंपरिक वैद्यों के ज्ञान का संकलन कर संरक्षित करने पर बल दिया, जबकि कश्यप ने छत्तीसगढ़ को देश का ऑक्सीजन जोन बताते हुए वनोपज की खरीदी और ग्रामीणों के हित में सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। समारोह में अनेक जनप्रतिनिधि, मंडल-अध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी, वैद्य और आयुर्वेदाचार्य उपस्थित रहे।
दूसरे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री साय, अटल बिहारी वाजपेयी सभागार, रायपुर में छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री प्रहलाद रजक के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल हुए। उन्होंने श्री रजक को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रजक (धोबी) समाज ने परिश्रम, सेवा और सामाजिक समरसता में ऐतिहासिक योगदान दिया है।
श्री साय ने कहा कि सरकार इस समाज के पारंपरिक हुनर को आधुनिक तकनीक के साथ जोड़कर रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने रजक समाज को विकसित छत्तीसगढ़ की दिशा में महत्वपूर्ण भागीदार बताते हुए आश्वस्त किया कि सरकार उनके साथ खड़ी है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री राम विचार नेताम, श्री केदार कश्यप, श्री दयाल दास बघेल, दुर्ग सांसद श्री विजय बघेल, विधायक श्री अमर अग्रवाल, श्री मोती लाल साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधि, मंडल-अध्यक्ष, अधिकारी और बड़ी संख्या में रजक, धोबी, कन्नौजे समाज के लोग मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने दोनों अवसरों पर सामाजिक न्याय, समरसता और स्वावलंबन के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई और विश्वास जताया कि नए अध्यक्ष अपने-अपने दायित्वों में समाज की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे।