\

आत्मानंद इंग्लिश मीडियम उत्कृष्ट विद्यालय का शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम, मेधावी छात्र सम्मानित

अर्जुनी। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम उत्कृष्ट विद्यालय, अर्जुनी का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। विद्यालय ने एक बार फिर शत-प्रतिशत सफलता का परचम लहराया है। परीक्षा परिणाम की घोषणा के अवसर पर शाला विकास समिति की अध्यक्ष चित्ररेखा साहू, सदस्य एवं सेवानिवृत्त शिक्षक गंगाराम यदु, चिंतामणि साहू तथा विद्यालय के प्राचार्य खूबचंद सरसिंहा उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं को अंकसूची, प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की।

परीक्षा परिणाम (कक्षा अनुसार):

  • कक्षा 1: लावण्या वर्मा (प्रथम), लवली (द्वितीय), मानवी वर्मा (तृतीय)

  • कक्षा 2: पायल ध्रुव, वेदांश वर्मा (प्रथम), हिमांशी ध्रुव (द्वितीय), आलिमा निर्मलकर (तृतीय)

  • कक्षा 3: रोशन कुमार साहू, साक्षी साहू (प्रथम), सौर्य नेताम (द्वितीय), ज्योतिष पाल (तृतीय)

  • कक्षा 4: पल्लवी साहू (प्रथम), प्रिया भारतद्वाज (द्वितीय), आदिरा साहू (तृतीय)

  • कक्षा 6: यश कुमार वर्मा (प्रथम), दीपांशु कुशवाहा (द्वितीय), भूमिका वर्मा (तृतीय)

  • कक्षा 7: रुचि साहू (प्रथम), आस्था ध्रुव (द्वितीय), मोहित साहू (तृतीय)

  • कक्षा 9: भावना साहू (प्रथम), नीलिमा ध्रुव (द्वितीय), चंचल साहू (तृतीय)

शिक्षक-शिक्षिकाओं ने दी बधाई:

छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार सहित शिक्षकगण — अर्जुनलाल कश्यप, अवधेश वर्मा, राकेश कुमार वर्मा, जसवंत वर्मा, मुकेश वर्मा, टी. वनिता, निहारिका मिश्रा, प्रियंका मिर्झा, नूतन सिन्हा, अर्पण तिर्की, मंजुला कुम्भकार, दिलीप नामदेव, दिनेश कुर्रे, नरेंद्र शर्मा, अजय नेपेनियन, वेदपाल, अभिनयक वर्मा, युक्ति चन्द्राकर, निशि मानिकपुरी, आकांक्षा यादव, नेहा ठाकुर, अनुराग जांगड़े, दलजीत कौर, अकांश भारती एवं आकाशदीप साहू ने छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

ALSO READ : छत्तीसगढ़ की ताजा खबरे

ALSO READ : राज्यों की खबरें

ALSO READ : घुमक्कड़ी लेख 

ALSO READ : लोक संस्कृति लेख 

ALSO READ : धर्म एवं अध्यात्म लेख