\

अर्जुनी क्षेत्र में बिजली की कटौती, परेशान नागरिक

रूपेश वर्मा,अर्जुनी ।भीषण गर्मी ने जनजीवन को बेहाल कर रहा है , तो दूसरी ओर क्षेत्र में अनियंत्रित बिजली कटौती ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। क्षेत्र में बिजली कटौती का मामला, शासन की सरप्लस बिजली का वादा खोखले साबित हो रहा है।

” ना दिन को सुकून है, ना रात को चैन है ” ये पंक्तियों अर्जुनी क्षेत्र के आम नागरिकों की हालत को पूरी तरह बयाँ करती हैं। एक तरफ भीषण गर्मी ने हाल कर रखा है, तो दूसरी ओर अनियंत्रित बिजली कटौती ने आफत बन रखा है। बता दे कि दन भर बिजली की आंख मिचोली लगातार बना रहता है, सुबह होते ही बिजली चली जाती है, और रात को तो हद ही हो जाती है।

वही स्कूल जाने वाले बच्चे, खेतों में मेहनत करने वाले किसान व्यवसायी वर्ग,मोबाईल व इलेक्ट्रिक व वेल्डिंग दुकान संचालक सहित बीमार वृद्धजन सभी इस बिजली संकट से परेशान हैं। दोपहर की चिलचिलाती गर्मी में पंखा बंद, पानी की मोटर बंद, और घर के अंदर बैठना भी मुश्किल। पढ़ाई रुकी, काम रुके, आराम तो जैसे अब सपना बन चुका है।

स्थानीय प्रशासन से लेकर विद्युत विभाग तक कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं, मगर स्थिति जस की तस बनी हुई है। अधिकारी व कर्मचारी एक ही जवाब देते है लाइन में फॉल्ट है, मेंटनेश का काम चल रहा है। पता नही महीने भर में इनका मेंटनेश काम कितने बार चलता है हाल ही में बिजली सुधार के नाम पर दिनभर विद्युत अवरुद्ध किया गया था। जिसमे अर्जुनी, टोनाटार, मंगरवाय, रवान ,पुरेना गांव प्रभावित था। उसके बाद भी बार- बार बिजली काटना ये कैसा मेंटनेश है, जिससे विभाग ही अपने ऊपर सवाल खड़े कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *