शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला मिरगी में समर कैंप का शुभारंभ
अर्जुनी।शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला मिरगी में 12 अप्रैल से बारह दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ हुआ। खेलबो सीखबो कूदबो” थीम पर आधारित इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय एवं अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन भाटापारा के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। समर कैंप की शुरुआत परंपरागत रूप से बच्चों को तिलक लगाकर की गई।
पहले दिन बच्चों ने सर्कल एक्टिविटी में भाग लिया, जिसमें अभिनय और बालगीत प्रस्तुत किए गए।इसके बाद “ओला ओला बम का गोला” जैसे रचनात्मक खेलों का आयोजन हुआ जिसने बच्चों में उत्साह भर दिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों में भी सम्मिलित किया गया जिनमें हस्तपुस्तिका निर्माण विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। यह समर कैंप बच्चों के सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।
विद्यालय परिवार और अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से यह कार्यक्रम आगामी 12 दिनों तक बच्चों के कौशल विकास सहयोग और रचनात्मक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देने के लिए चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रभारी प्रधान पाठक ईश्वर प्रसाद रजक शिक्षक द्वय गजपति प्रसाद ध्रुव एवं हेम कुमार देवांगन का विशेष योगदान रहा।
