\

रामनवमी पर छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘सुहाग’ का ट्रेलर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया लॉन्च

रामनवमी के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ी सिनेमा को एक नई सौगात मिली, जब मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने अपने निवास कार्यालय में बहुप्रतीक्षित पारिवारिक फिल्म ‘सुहाग’ का ट्रेलर लॉन्च किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों और टीम को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं।

फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे छत्तीसगढ़ी सिनेमा के चर्चित अभिनेता और पद्मश्री सम्मानित श्री अनुज शर्मा भी इस मौके पर मौजूद थे। ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम में विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, छत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड की नवनियुक्त अध्यक्ष सुश्री मोना सेन, राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी राजपूत, उपाध्यक्ष श्रीमती चंद्रकांति वर्मा तथा तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र कुमार भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि ‘सुहाग’ जैसी पारिवारिक फिल्में हमारे सामाजिक मूल्यों, परंपराओं और रिश्तों को सिनेमा के माध्यम से जीवंत बनाती हैं। उन्होंने कहा, “लंबे समय बाद छत्तीसगढ़ी सिनेमा में एक ऐसी फिल्म आ रही है, जो परिवार, संस्कृति और भावनात्मक जुड़ाव को केंद्र में रखती है। इससे न केवल मनोरंजन मिलेगा, बल्कि दर्शकों को सोचने पर भी मजबूर करेगी।”

मुख्यमंत्री श्री साय ने छत्तीसगढ़ को एक उभरते हुए फिल्म डेस्टिनेशन के रूप में देखते हुए कहा कि राज्य सरकार फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता, सांस्कृतिक विविधता और सुविधाजनक परिवेश फिल्ममेकर्स के लिए आकर्षण का केंद्र बनते जा रहे हैं।

फिल्म ‘सुहाग’ 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म की कहानी एक पारंपरिक और भावनात्मक पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसका उपशीर्षक है: “वचन में बंधे मया के कहानी”। अभिनेता अनुज शर्मा के साथ अभिनेत्री अनिकृति चौहान पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगी।

कार्यक्रम के दौरान फिल्म के निर्देशक व लेखक श्री राहुल थवाईत, निर्माता श्री चंद्रशेखर तिवारी, श्रीमती वत्सला सौरभ शर्मा, सह निर्माता लोकनाथ दीवान और सह-कलाकार श्री सिद्धांत भी उपस्थित थे। ट्रेलर लॉन्च के दौरान फिल्म से जुड़े कई दिलचस्प किस्सों पर भी चर्चा हुई, जिससे कार्यक्रम में जीवंतता बनी रही।

फिल्म प्रेमियों के लिए यह एक शानदार अवसर है कि वे छत्तीसगढ़ी संस्कृति से ओतप्रोत इस पारिवारिक फिल्म को बड़े पर्दे पर देख सकें और स्थानीय सिनेमा को समर्थन दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *