अंबुजा अडानी प्रबंधन मांगो को लेकर कर रही वादाखिलाफी : इंटक
अर्जुनी। रवान के अंबुजाअडानी सीमेंट संयत्र में संयत्र के प्रबंधन के वादाखिलाफी रवैये के चलते इंटक युनियन ने एक बार अपने अधिकारों के लिए हल्लाबोल कर दिए है । संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि पिछले 8 माह पहले श्रमिकों के अधिकारों को लेकर संगठन पदाधिकारी व श्रमिकों के द्वारा आंदोलन करते हुए आवेदन सौपा गया था। तब संयत्र मैनेजमेंट द्वारा मजदूरों का मांग जल्द पुरा करने का बात तय हुआ था।जिसके चलते इंटक युनियन द्वारा आंदोलन विराम कर दिया गया था परंतु 8 माह बीत जाने के बाद भी संयंत्र प्रबंधन द्वारा मांगो को लेकर किसी भी प्रकार रवैया नही देखने को मिल रहा है।पदाधिकारियों का कहना है कि हमारे द्वारा कई बार लिखित एवं मौखिक निवेदन प्रतिवेदन दिया गया जिस पर मैनेजमेंट का अब तक गोल मटोल जवाब आता है, जिससे प्रबंधन का वादाखिलाफी रवैया स्पष्ट दिखाई दे रहा है।
प्रबंधन हर बार की तरह इस बार भी महीने में हो जाएगा कहकर दम भर रहे है। जिससे मजदूरों में आक्रोश बढ़ते जा रहा है मजदूरों की मांग जल्द पूरा नही किया गया तो इंटक युनियन के बैनर तले जल्द अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है मांगो को लेकर व बाहरी आउटसोर्सिंग व स्थानीय बेरोजगारों को रोज़गार उपलब्ध नही कराने की स्थियी में ये संघर्षशील आंदोलन जारी रहेगा।
आखिर क्या है श्रमिको की मांग
श्रमिको की मांग है कि पेंकिंग प्लांट में श्रमिकों को 8 घंटे शिट ड्यिूटी दी जाए, पैंकगि प्लांट के 4 लोडर को एक वर्ष पूर्व काम बंद किया गया था, उसे जल्द काम पर वापस रखा जाए, लोडर एवं आपरेटर को टन और एलाउंस को एलग कर पेमेंट दिया जाए, गेट क्लोजर अलग से रखा जाए, समस्त ठेका श्रमिकों का वार्षिक वेतन वृद्धि का जल्द भुगतान किया जाए, माइंस में ठेका श्रमिकों को छुट्टी का लाभ दिया जाएष सभी ठेका श्रमिक को नया ठेका दिया गया है, उस पर पहले काम में रखा जाएष समस्त ठेका श्रमिक को शासन से मिलने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए, आउट शोर्सिंग बंद कर लोकस लोगों को काम पर पहले प्राथमिकता दी जाए।
इंटक यूनियन अध्यक्ष चेतेंद्र वर्मा, महासचिव राधेश्याम भतपहरे, कोषाध्यक्ष टाकेश्वर साहू, सचिव गोकरण साहू, सदस्य अशोक साहू, तिहारी, डागेश साहू आदि ने कहा कि यदि जल्द श्रमिकों की मांग पूरी नही की गई तो इंटक यूनियन के बैनर तले जल्द अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। जिसका जिम्मेदार प्रबंधन स्वयं होगा।
इस विषय पर प्रबंधन के जिम्मेदारों से सवाल पूछे जाने पर सब सवालो से बचते नजर आए।
हम श्रमिकों व अधिकारों के लिए लामबद्ध हुए है और श्रमिकों की मांग जायज है जिसके लिए संगठन द्वारा कई बार मांगो को लेकर प्रबंधन को ज्ञापन सौप चुके लेकिन मांगो को दरकिनार किया जा रहा है जो कि मजदूरों के साथ अन्याय है जिसके लिए शांतिपूर्ण तरीके से हम सभी यंहा एकत्रित हुए है।
चेतेंद्र वर्मा उपाध्यक्ष,अंबुजा सीमेंट रवान
(इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस’ )
-रूपेश वर्मा