नया रायपुर में हॉफ मैराथन 11 फरवरी को
नया रायपुर में 11 फरवरी को सुबह सात बजे से हॉफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। अब तक 18 हजार से अधिक धावकों ने इसके लिए पंजीयन करा चुके हैं। इनमें छत्तीसगढ़ के अलावा दूसरे राज्यों के आठ सौ से अधिक और विदेशों से 13 मैराथन धावक शामिल है। मुख्य सचिव श्री अजय सिंह ने आज यहां मंत्रालय में इस आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने धावकों को लिए निर्धारित रूट पर पर्याप्त पानी, दवाईयां, एम्बुलेंस और डॉक्टरों की व्यवस्था करने के निर्देश खेल एवं युवा कल्याण विभाग को दिए हैं। उन्होंने कहा कि वैकल्पिक रूप से नजदीकी अस्पतालों में भी चिकित्सा के इंतजाम किया जाए। बैठक में बताया गया कि मैराथन की विभिन्न श्रेणियों में कुल 32 लाख 66 हजार रूपए का नगद ईनाम रखा गया है। पहला ईनाम तीन लाख रूपए का होगा। हॉफ मैराथन का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है।
बैठक में बताया गया कि पुरूष और महिला वर्ग में 20 वर्ष से अधिक आयु के धावकों के लिए 21 किलोमीटर, छत्तीसगढ़ के पुरूष और महिला वर्ग के 20 वर्ष से अधिक आयु के धावकों के लिए 21 किलोमीटर, 15 से 20 वर्ष आयु वर्ग के बालक और बालिकाओं के लिए दस किलोमीटर, दस से 15 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं के लिए पांच किलोमीटर, वेटरन ग्रुप में 40 से 50 वर्ष वर्ग के धावक के लिए पांच किलोमीटर, 51 से 60 वर्ष तथा 61 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए भी पांच किलोमीटर की दौड़ रखी गई है। इसमें दिव्यांगों के लिए भी दौड़ का आयोजन किया गया है। दिव्यांग ट्राईसाईकल रेस पुरूष और महिला, दिव्यांग ब्लाइंड पुरूष और महिला धावकों के लिए दो किलोमीटर की दौड़ रखी गई है।
प्रत्येक इवेन्ट में प्रथम से दसवां स्थान तथा राज्य स्तर पर प्रथम से 20वां स्थान हासिल करने वाले धावकों के लिए कुल 32 लाख 66 हजार का ईनाम रखा गया है। बैठक में बताया गया कि पुरूष एवं महिला धावकों के 21 किलोमीटर की दौड़ के लिए प्रथम पुरस्कार तीन-तीन लाख रूपए का होगा। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव कृषि एवं उच्च शिक्षा श्री सुनील कुजूर सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिव और सचिव उपस्थित थे।खेल एवं युवा कल्याण विभाग के विशेष सचिव श्री आर. प्रसन्ना ने पूरे आयोजन की तैयारियों का प्रस्तुतिकरण दिया। हॉफ मैराथन में शामिल होने के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा ऑनलाईन पंजीयन की व्यवस्था की गई है। धावकों के लिए आवास और भोजन की व्यवस्था भी विभाग द्वारा की गई है।